तीसरे टेस्ट में खेलेगा नहीं, कमेंट्री करेगा ये दिग्गज

ऑस्ट्रेलिया के नियमित टेस्ट कप्तान माइकल क्लार्क अपनी चोट की वजह से बॉक्सिंग-डे टेस्ट से बाहर जरूर रहेंगे लेकिन दूसरी तरह से वो इस टेस्ट का हिस्सा बनने से भी नहीं चूकेंगे। दरअसल, वो इस मैच में कमेंट्री करते नजर आएंगे। उनके साथ पूर्व टेस्ट कप्तान बिल लॉरी भी कमेंट्री

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 24 Dec 2014 03:12 PM (IST) Updated:Wed, 24 Dec 2014 03:33 PM (IST)
तीसरे टेस्ट में खेलेगा नहीं, कमेंट्री करेगा ये दिग्गज

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के नियमित टेस्ट कप्तान माइकल क्लार्क अपनी चोट की वजह से बॉक्सिंग-डे टेस्ट से बाहर जरूर रहेंगे लेकिन दूसरी तरह से वो इस टेस्ट का हिस्सा बनने से भी नहीं चूकेंगे। दरअसल, वो इस मैच में कमेंट्री करते नजर आएंगे। उनके साथ पूर्व टेस्ट कप्तान बिल लॉरी भी कमेंट्री बॉक्स में वापसी करेंगे।

मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे माइकल क्लार्क तीसरे टेस्ट में कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे और पूरे मैच के दौरान वो कमेंट्री करेंगे। जिस टीवी नेटवर्क के लिए क्लार्क कमेंट्री करने जा रहे हैं वो खुद भी बहुत उत्साहित हैं। चैनल के क्रिकेट प्रोड्यूसर ब्रैड मैकनमारा ने कहा, 'माइकल को कमेंट्री टीम में शामिल करके हम बहुत उत्साहित हैं। वो इसके साथ ही टेस्ट कप्तानों की उस लंबी सूची में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने हमारे लिए अब तक कमेंट्री की है। हमे इंतजार है क्लार्क का और जिन खिलाड़ियों के साथ व खिलाफ वो नियमित तौर पर खेलते हैं उनके बारे में दी जाने वाली जानकारी के लिए भी।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

उधर, क्लार्क ने भी अपने इस कदम पर खुशी जताई है। क्लार्क ने अपने एक कॉलम में लिखा, 'इस साल मैं बॉक्सिंग-डे टेस्ट को एक अलग तरह से देखने वाला हूं। चैनल ने मुझे तीसरे टेस्ट के लिए कमेंट्री टीम का हिस्सा बनने का न्योता दिया था और अब मैं क्रिसमस के दिन मेलबर्न जाकर उनकी टीम से जुड़ने वाला हूं। मैं क्या उम्मीद करूं इसका अंदाजा मुझे खुद भी नहीं है। ये बेहद अजीब और खास होगा क्योंकि मैं इस बार अपने साथी खिलाड़ियों को मैदान पर नहीं बल्कि उन्हें कमेंट्री बूथ से बैठकर देखूंगा। फिर भी ये पिछले टेस्ट मैच से बेहतर ही अनुभव होगा जो कि मैंने अस्पताल के बिस्तर पर से देखा था। मैंने उस दौरान की अपनी पूरी ताकत को ट्विटर अकाउंट पर निकाला जिससे आपको भी काफी खबरें मिलीं शायद (इसके लिए माफ कीजिएगा)। इस बार कमेंट्री में व्यस्त रहूंगा तो शायद ज्यादा ट्वीट नहीं कर सकूंगा।'

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी