मार्वन अट्टापट्टू होंगे श्रीलंका टीम के मुख्य कोच

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मर्वन अट्टापट्टू को श्रीलंकाई टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के उपाध्यक्ष मोहन डी'सिल्वा ने

By SanjayEdited By: Publish:Thu, 25 Sep 2014 05:15 PM (IST) Updated:Fri, 26 Sep 2014 05:45 PM (IST)
मार्वन अट्टापट्टू होंगे श्रीलंका टीम के मुख्य कोच

कोलंबो । श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मर्वन अट्टापट्टू को श्रीलंकाई टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के उपाध्यक्ष मोहन डी'सिल्वा ने कहा कि कार्यकारी समिति की बैठक में अट्टापट्टू को मुख्य कोच पर नियुक्त करने का फैसला किया गया। यह नियुक्ति दो वर्ष के लिए हुई है। 43 वर्षीय अट्टापट्टू ने 2007 में संन्यास लेने से पहले 90 टेस्ट मैच खेले तथा 5502 रन बनाए, जिसमें छह दोहरे शतक शामिल हैं।

अट्टापट्टू को 2012 में बल्लेबाजी कोच बनाया गया था। उन्हें 2012 में ही सहायक कोच नियुक्त किया गया और इस वर्ष उन्हें इंग्लिश कोच पॉल फ्रैबाइस की जगह मिली थी। रॉय डॉयस के 1999 में कार्यकाल समाप्त होने के बाद पहली बार एसएलसी ने किसी स्थानीय खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी