मनोहर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारत आकर चर्चा करने का न्योता दिया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन शहरयार खान ने आज बताया कि बीसीसीआइ अध्यक्ष शशांक मनोहर ने उनको भारत आकर भारत-पाक क्रिकेट सीरीज के बारे में चर्चा करने का न्योता दिया है। गौरतलब है कि दिसंबर में निर्धारित भारत-पाक द्विपक्षीय सीरीज के भविष्य पर राजनीतिक कारणों से संदेह के बादल

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2015 07:32 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2015 08:42 PM (IST)
मनोहर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारत आकर चर्चा करने का न्योता दिया

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन शहरयार खान ने आज बताया कि बीसीसीआइ अध्यक्ष शशांक मनोहर ने उनको भारत आकर भारत-पाक क्रिकेट सीरीज के बारे में चर्चा करने का न्योता दिया है। गौरतलब है कि दिसंबर में निर्धारित भारत-पाक द्विपक्षीय सीरीज के भविष्य पर राजनीतिक कारणों से संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। शहरयार के मुताबिक मनोहर दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बैठक में नहीं पहुंचे थे इसलिए उन्होंने वहां से मनोहर को फोन करके बात की।

शहरयार खान ने कहा, 'वो आइसीसी की बैठक में नहीं पहुंचे थे इसलिए मैंने उनसे फोन करके बात की। उन्होंने मुझे बीसीसीआइ की वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद भारत आने का न्योता दिया है। मुझे उम्मीद है कि आठ से दस दिन के अंदर मुझे जवाब मिल जाएगा। मैंने दुबई में हुई बैठक में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधियों को चर्चा के दौरान ये साफ कह दिया था कि वो सीरीज खेलेंगे या नहीं इसके बारे में 10-12 दिनों के अंदर जवाब दे दें।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शहरयार के मुताबिक बीसीसीआइ के नए अध्यक्ष शशांक मनोहर ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वो भारत-पाक क्रिकेट सीरीज के पक्ष में हैं और दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच मुद्दों को सुलझाना भी चाहते हैं। पीसीबी प्रमुख ने ये भी कहा है कि उन्होंने आइसीसी को भी ये सूचना दे दी है कि बीसीसीआइ ने अब तक समझौते का सम्मान नहीं किया है।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी