लोढ़ा समिति ने बीसीसीआइ को दिया 15 अक्टूबर तक का समय

लोढ़ा समिति ने सुधारों को लागू करने के लिए बीसीसीआइ को 15 अक्टूबर तक का समय दिया है।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Wed, 10 Aug 2016 10:27 AM (IST) Updated:Wed, 10 Aug 2016 10:54 AM (IST)
लोढ़ा समिति ने बीसीसीआइ को दिया 15 अक्टूबर तक का समय

नई दिल्ली, प्रेट्र। लोढ़ा समिति ने सुधारों को लागू करने के लिए बीसीसीआइ को 15 अक्टूबर तक का समय दिया है। बीसीसीआइ इन कदमों को लागू करने को लेकर पहली अनुपालन रिपोर्ट 25 अगस्त को लोढ़ा समिति को सौंपेगा। बीसीसीआइ अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन सचिव अजय शिर्के लोढ़ा समिति से मिले। उन्होंने ठाकुर की तरफ से एक पत्र भी समिति को सौंपा, जिन्होंने संसद सत्र को उनकी अनुपस्थिति का कारण बताया।

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति ने अगले छह महीने के अंदर सुधारों को लागू करने के लिए पूर्व निर्धारित बैठक को टालने के बोर्ड के आग्रह को नामंजूर कर दिया था। बीसीसीआइ के नव नियुक्त कानूनी सलाहकार न्यायमूर्ति माकेर्ंडेय काटजू ने सलाह दी थी कि वो सुप्रीम कोर्ट केफैसले के खिलाफ बड़ी पीठ के सामने समीक्षा याचिका दायर करे।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी