लैहमन ने कंगारू खिलाड़ियों को दी चेतावनी , आक्रमकता की हद पार न करें

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच डेरेन लैहमन ने अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को चेतावनी दी है कि वे मैदान पर आक्रामक रहें लेकिन हद पार न करें।

By ShivamEdited By: Publish:Mon, 19 Jan 2015 01:48 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jan 2015 02:24 PM (IST)
लैहमन ने कंगारू खिलाड़ियों को दी चेतावनी , आक्रमकता की हद पार न करें

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच डेरेन लैहमन ने अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को चेतावनी दी है कि वे मैदान पर आक्रामक रहें लेकिन हद पार न करें।

गौरतलब है कि रविवार को ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने थे तब डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा के बीच कहासुनी हुई थी जिससे मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम का आक्रामक रुख एक बार फिर सबके सामने आ गया। लैहमन ने खिलाड़ियों को चेतावनी दी है कि वे अपनी हद में रहें क्योंकि वो नहीं चाहते कि चीजें हाथ से बाहर निकल जाएं। लैहमन ने कहा, 'ये सही नजारा नहीं है। आइसीसी ने इस पर काम किया है। अंत में हमको ही पहल करनी होगी और चीजों को बेहतर करना होगा। मुझे जानकारी मिली है कि उस (वॉर्नर) पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। हम इससे निपट लेंगे और आगे बढ़ेंगे। हमें सिर्फ क्रिकेट खेलना होगा और हद की रेखा पार नहीं करनी होगी। हमे खेल की इज्जत करना नहीं भूलना होंगे।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी