कोलकाता नगर निगम चुनाव के कारण आइपीएल कार्यक्रम में बदलाव

कोलकाता में होने वाले निगम चुनावों के कारण आइपीएल-8 के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है। कोलकाता पुलिस की मांग के बाद आयोजकों ने 12-25 अप्रैल के बीच इडेन गार्डन में होने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के मैचों को शिफ्ट करने का फैसला किया है। 8 अप्रैल से शुरू

By ShivamEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 02:19 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 03:28 PM (IST)
कोलकाता नगर निगम चुनाव के कारण आइपीएल कार्यक्रम में बदलाव

नई दिल्ली। कोलकाता में होने वाले नगर निगम चुनावों के कारण आइपीएल-8 के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है। कोलकाता पुलिस की मांग के बाद आयोजकों ने 12-25 अप्रैल के बीच इडेन गार्डन में होने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के मैचों को शिफ्ट करने का फैसला किया है। 8 अप्रैल से शुरू होने वाला आइपीएल भारत के 12 मैदानों पर खेला जाएगा।

बीसीसीआइ सचिव अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, 'कोलकाता पुलिस की मांग पर कोलकाता निगम चुनावों को देखते हुए हमनें मैच कार्यक्रम में थोड़े बदलाव करने का फैसला लिया है। अब 12 से 25 अप्रैल के बीच कोलकाता में होने वाले मैच वहां पर नहीं होंगे। कुल मिलाकर तीन मैचों की तारीखों में और दो मैचों के समय में बदलाव किए गए हैं।'

इन मैचों के कार्यक्रम में बदलावः

- कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच कोलकाता में 14 अप्रैल रात 8 बजे होने वाला मैच अब 30 अप्रैल को रात 8 बजे होगा।

- कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच 28 अप्रैल रात 8 बजे होने वाला मैच अब 7 मई रात 8 बजे होगा।

- चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 30 अप्रैल रात 8 बजे होने वाला मैच अब 28 अप्रैल रात 8 बजे होगा।

- राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच 14 अप्रैल को शाम 4 बजे होने वाला मैच अब रात 8 बजे खेला जाएगा।

- राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 7 मई को रात 8 बजे होने वाला मैच अब शाम 4 बजे खेला जाएगा।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी