दूसरे वसीम अकरम बन सकते हैं जुनैद खान

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान ने जुनैद खान की जमकर तारीफ की। यूनिस ने जुनैद की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि बाएं हाथ के इस युवा तेज गेंदबाज में महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम जैसा बनने की क्षमता है।

By Edited By: Publish:Wed, 02 Jan 2013 01:20 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2013 01:20 PM (IST)
दूसरे वसीम अकरम बन सकते हैं जुनैद खान

कोलकाता। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान ने जुनैद खान की जमकर तारीफ की। यूनिस ने जुनैद की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि बाएं हाथ के इस युवा तेज गेंदबाज में महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम जैसा बनने की क्षमता है।

23 साल के तेज गेंदबाज जुनैद ने अहमदाबाद में पहले वनडे मैच में चार विकेट चटकाए थे, जिससे एक समय भारत का स्कोर पांच विकेट पर 29 रन हो गया था। पाकिस्तान ने यह मैच छह विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। यूनिस ने कहा, वह जिस तरह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है उसे देखकर अच्छा लगा। यह उसके और टीम के लिए अच्छे संकेत हैं। अगर वह ऐसा करना जारी रखता है तो हमें वसीम अकरम सरीखा एक और बाएं हाथ का महान तेज गेंदबाज मिल सकता है। जुनैद अतीत में नहीं जीता। वह वर्तमान में जीता है और अपने प्रदर्शन में सुधार करने की कोशिश करता है। यह पाकिस्तान की टीम के लिए अच्छा संकेत है।

ईडन में अपने तीसरे शतक लगाने की आस रखने वाले यूनिस की इस सीरीज में टीम में वापसी हुई है और 35 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि 2012 में 10 वनडे में सिर्फ 167 रन बनाने के बावजूद मोटेरा में उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का कोई अतिरिक्त दबाव नहीं था। अहमदाबाद में 58 रन बनाने वाले यूनिस ने कहा, मैच से पहले कोई दबाव नहीं था। इस मैच से मैंने वापसी की, लेकिन ऐसा कोई दबाव नहीं था कि अगर मैं रन नहीं बनाऊंगा तो मुझे अगला मैच खेलने को नहीं मिलेगा। मैं हमेशा अपने खेल को उस स्तर तक सुधारने की कोशिश करता हूं कि युवाओं को कह सकूं कि कैसे खेलना है।

यूनिस ईडन गार्डस में दो टेस्ट में दो शतक जमा चुके हैं और अब उन्हें दूसरे वनडे में भी इस मैदान पर शतक जमाने की आस है। उन्होंने कहा, अल्लाह करे और एक शतक बनाऊं, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसी पारी खेलूंगा जिससे पाकिस्तान सीरीज जीत पाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी