इंग्लैंड के लिए पहली बार खेल रहे जोफ्रा आर्चर ने रचा इतिहास, इयान बॉथम को पीछे छोड़ा

CWC 2019 जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के लिए इस विश्व कप में अब तक काफी बेजोड़ प्रदर्शन किया है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 03 Jul 2019 08:17 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jul 2019 12:05 AM (IST)
इंग्लैंड के लिए पहली बार खेल रहे  जोफ्रा आर्चर ने रचा इतिहास, इयान बॉथम को पीछे छोड़ा
इंग्लैंड के लिए पहली बार खेल रहे जोफ्रा आर्चर ने रचा इतिहास, इयान बॉथम को पीछे छोड़ा

 नई दिल्ली, जेएनएन। England vs New Zealand ICC cricket world cup 2019 इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने कैरेबियाई मूल के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को वर्ल्ड कप 2019 के लिए अपनी टीम में शामिल किया। जोफ्रा ने भी इंग्लैंड को निराश नहीं किया और बेहतरीन गेंदबाजी का मुजायरा किया। आर्चर ने इंग्लैंड के लिए खेले सभी लीग मुकाबलों में अपनी निरंतरता बनाए रखी और अपने पहले ही विश्व कप में इंग्लैंड के लिए एक नया इतिहास रच दिया। 

इयान बॉथम को पीछे छोड़कर जोफ्रा ने किया ये कमाल

जोफ्रा आर्चर ने अपने पहले ही विश्व कप में दिखा दिया कि उनमें कितनी संभावनाएं हैं। उन्होंने ना सिर्फ अपनी टीम के लिए विकेट चटकाए बल्कि विरोधी टीमों को अपनी गेंद पर खुलकर खेलने से भी रोका। न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच के दौरान जोफ्रा ने मार्टिन गप्टिल को आउट करते ही एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जोफ्रा अब इंग्लैंड की तरफ से विश्व कप टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने महान खिलाड़ी इयान बॉथम को पीछे छोड़ा। इयान ने 1992 विश्व कप में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लिए थे और 27 वर्ष के बाद जोफ्रा ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

Most wickets in a WC for England:
-17 J ARCHER (2019)*
-16 I Botham (1992)
-14 A Flintoff (2007)
-13 V Marks (1983)
-13 E Hemmings (1987)
-13 M Wood (2019)

chat bot
आपका साथी