WPL 2023: Jemimah Rodrigues ने RCB के खिलाफ सबसे पहले किया नए नियम का इस्‍तेमाल किया

Jemimah Rodrigues asked for DRS दिल्‍ली कैपिटल्‍स की बल्‍लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्‍ज ने महिला प्रीमियर लीग और आईपीएल के लिए लागू किए नए नियम का उपयोग किया। जेमिमा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पारी के आखिरी ओवर में इस नए नियम का पालन किया।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Mon, 06 Mar 2023 09:13 AM (IST) Updated:Mon, 06 Mar 2023 09:13 AM (IST)
WPL 2023: Jemimah Rodrigues ने RCB के खिलाफ सबसे पहले किया नए नियम का इस्‍तेमाल किया
Jemimah Rodrigues using DRS against RCB: जेमिमा रॉड्रिग्‍ज ने नो बॉल के लिए डीआरएस लिया

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बल्‍लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्‍ज ने महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सबसे पहले नए नियम का उपयोग किया। WPL और IPL में खिलाड़ी वाइड और नो बॉल के लिए डीआरएस का उपयोग कर सकता है।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की बल्‍लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्‍ज ने आरसीबी के खिलाफ कमर के ऊपर नो बॉल के लिए डीआरएस की मांग की। यह घटना दिल्‍ली कैपिटल्‍स की पारी के आखिरी ओवर में हुई। जेमिमा ने मेगन शूट की गेंद पर लेग साइड में शॉट खेलने की कोशिश की। यह फुलटॉस गेंद थी, जो बल्‍लेबाज की कमर के काफी ऊपर थी। मैदानी अंपायर ने कमर से ऊंची की नो बॉल नहीं दी।

They are using ball-tracking to check no ball on DRS review!!!

I have tears 🥲 Well done, WPL. https://t.co/PpFATlCyc3 pic.twitter.com/6GvX5PyXJZ

— Vinayakk (@vinayakkm) March 5, 2023

जेमिमा ने अंपायर के फैसले को चुनौती दी और तीसरे अंपायर से इसे चेक करने को कहा। डीआरएस ने बॉल ट्रेकर का उपयोग करके देखा कि गेंद कितनी ऊंची गई थी। अंपायर ने देखना चाहा कि जब गेंद जेमिमा के पास गई तो उसकी ऊंचाई कितनी थी। क्‍या गेंद स्‍टंप्‍स पर लग रही थी कि नहीं। बॉल ट्रेकर डाटा के मुताबिक गेंद तेजी से नीचे आ रही थी और जेमिमा की कमर के नीचे थी।

#WPL2023

Confirmation: Just checked the WPL playing conditions. "A player may also

be allowed to review any decision taken by on-field umpires concerning wide or no ball."

Good one. https://t.co/OVevA26xrK pic.twitter.com/YNfXBz2x9F— Vinayakk (@vinayakkm) March 4, 2023

नो बॉल के खिलाफ समीक्षा के नए नियम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हुई। भारतीय क्रिकेट की तकनीकी प्रगति पर काफी तारीफ की जा रही है। उल्‍लेखनीय है कि 2022 सीजन में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत ने अपनी टीम को मैदान के बाहर बुलाने का संकेत दिया था, जब मैदानी अंपायर ने कमर से ऊंची गेंद को बल्‍लेबाज रोवमैन पॉवेल के पक्ष में नहीं दिया था।

डब्‍ल्‍यूपीएल के संविधान के मुताबिक खिलाड़‍ियों को डीआरएस का उपयोग करके वाइड और नो बॉल को चुनौती देने की अनुमति है। बता दें कि टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में हरमनप्रीत कौर ने डीआरएस का उपयोग करके वाइड बॉल का फैसला बदलवाया था। बता दें कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आरसीबी के खिलाफ 20 ओवर में दो विकेट खोकर 223 रन बनाए और 60 रन से मैच जीता। आरसीबी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन बना सकी।

यह भी पढ़ें: DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने उड़ाए RCB के होश, 19 ओवरों तक की चौके-छक्कों की बरसात

यह भी पढ़ें: DC vs RCB: जानिए कौन हैं अमेरिका की Tara Norris, जिन्होंने पहले ही मैच में 5 विकेट लेकर RCB की उड़ाई धज्जियां

chat bot
आपका साथी