इनकी नजर में टीम इंडिया को नहीं है कोच की जरूरत!

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच डंकन फ्लेचर का कार्यकाल खत्‍म हो गया है और अब टीम को नए कोच की जरूरत है। बीसीसीआइ ने टीम इंडिया के लिए नए कोच की तलाश तेज कर दी है। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सुनील गावस्‍कर का मानना है कि भारतीय टीम

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sat, 30 May 2015 12:37 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2015 03:36 PM (IST)
इनकी नजर में टीम इंडिया को नहीं है कोच की जरूरत!

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच डंकन फ्लेचर का कार्यकाल खत्म हो गया है और अब टीम को नए कोच की जरूरत है। बीसीसीआइ ने टीम इंडिया के लिए नए कोच की तलाश तेज कर दी है।

भले ही बीसीसीआइ को कोच की तलाश है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम को कोच की जरूरत नहीं है। उनका कहना है कि टीम को कोच से ज्यादा मेंटर की जरूरत है।

गावस्कर ने कहा, 'भारतीय टीम को मेंटर की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसी तरह की जरूरत होती है। जूनियर स्तर पर कोच चाहिए होता है ताकि वह आपकी तकनीक को निखार सके।

उन्होंने कहा, कि सर्वोच्च स्तर पर आपको ऐसा व्यक्ति चाहिए होता है तो आपके कंधे पर हाथ रखकर आपको बता सके कि इस तरीके से यह करना है। गौरतलब है कि गावस्कर से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी यही बात कही थी।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी