ये है सबसे बड़ी समस्या, इससे कैसे निपटेगी टीम इंडिया?

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बेशक पहले टेस्ट की अपनी पहली पारी में कंगारुओं को करारा जवाब दिया हो, बेशक तकरीबन हर बल्लेबाज ने अपना योगदान दिया हो लेकिन एक चीज ऐसी है जो कि अब भी टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल बनी हुई है। तकरीबन तीन सालों पहले

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 11 Dec 2014 03:53 PM (IST) Updated:Thu, 11 Dec 2014 04:06 PM (IST)
ये है सबसे बड़ी समस्या, इससे कैसे निपटेगी टीम इंडिया?

नई दिल्ली। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बेशक पहले टेस्ट की अपनी पहली पारी में कंगारुओं को करारा जवाब दिया हो, बेशक तकरीबन हर बल्लेबाज ने अपना योगदान दिया हो लेकिन एक चीज ऐसी है जो कि अब भी टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल बनी हुई है। तकरीबन तीन सालों पहले टीम इंडिया इस समस्या से जूझती नजर आई थी लेकिन अब तक इसका हल नहीं निकाला जा सका है।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर भारतीय ओपनर्स के प्रदर्शन की। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मुरली विजय आज जब भारतीय पारी का आगाज करने उतरे तो उनसे एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद थी लेकिन दोनों मिलकर पहले विकेट के लिए सिर्फ 30 रन ही जोड़ सके और तेज खेलने के चक्कर में धवन (25) अपना विकेट गंवा बैठे। आपको बता दें कि 2011 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर पर ओपनिंग पार्टनरशिप का दारोमदार था लेकिन उस दौरान पूरी सीरीज में पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी महज 26 रन की थी। यानी ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर भारत के ओपनर्स की समस्या अब भी जारी है जिससे निपटना बेहद जरूरी होगा क्योंकि इस लंबे दौरे पर आगे और भी कठिन पिचों पर मुकाबला होना है।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी