ऑस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम

भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए दो दिवसीय अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने जमकर जलवा बिखेरा। जहां मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने धमाल मचाया और विरोधी टीम को 219 रन के अंदर ढेर कर दिया वहीं दूसरे दिन बल्लेबाजों ने अर्धशतकों की बौछार लगाकर धमाल मचा

By ShivamEdited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 09:06 AM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 10:41 AM (IST)
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम

एडिलेड। भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए दो दिवसीय अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने जमकर जलवा बिखेरा। जहां मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने धमाल मचाया और विरोधी टीम को 219 रन के अंदर ढेर कर दिया वहीं दूसरे दिन बल्लेबाजों ने अर्धशतकों की बौछार लगाकर धमाल मचा दिया। दिन में पांच भारतीय बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 91 ओवर में 8 विकेट पर 363 रन बनाए और ये मैच ड्रॉ घोषित हुआ।

- पहले विजय ने मचाई धूमः

शुरुआत मुरली विजय से हुई जिन्होंने अपनी कल की पारी को बढ़ाते हुए आज अर्धशतक पूरा कर लिया और रिटायर्ड आउट हो गए ताकि दूसरे बल्लेबाज को मौका दिया जा सके। जाहिर है कि अभ्यास मैच में एक टीम से 11 खिलाड़ियों को बल्लेबाजी की छूट होती है। विजय ने रिटायर्ड आउट होने से पहले 51 रन बनाए।

- चेतेश्वर ने भी किए हाथ साफः

इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने गेंदबाजों पर अपने हाथ साफ किए और वो भी 55 रनों की पारी खेलकर रिटायर्ड आउट हो गए। पुजारा ने 80 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली। पुजारा ने अपनी पारी में 11 चौके भी जड़े।

- रैना की धुआंधार पारी, कोहली का संयम से पचासाः

इसके बाद सुरेश रैना ने जहां 49 गेंदों पर 44 रनों की धुआंधार पारी खेली वहीं उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके भी लगाए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और वो भी गेंदबाजों की धुनाई करने से नहीं चूके। विराट ने संयम से अपनी पारी बढ़ाई और तकरीबन 100 गेंदें पिच पर टिकते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। वो 60 रन बनाकर विकेट के पीछे कैच आउट हुए।

- विकेटकीपर-बल्लेबाज साहा ने भी लगाया अर्धशतकः

तीन भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक लगा चुके थे और फिर आठवें स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने भी मौका नहीं गंवाया। साहा ने भी अपना अर्धशतक शानदार अंदाज में पूरा किया। ये पारी में चौथे भारतीय बल्लेबाज का अर्धशतक था। साहा 56 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने एक छक्का और पांच चौके लगाए।

- स्पिनर करण ने भी दिखाया अपने बल्ले का दमः

सिर्फ प्रमुख बल्लेबाजों ने ही नहीं, स्पिनर व पुछल्ले बल्लेबाज करण शर्मा ने भी अपने बल्ले का दम दिखाया। पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में चुने गए करण ने भी धुआंधार अर्धशतक लगा डाला। उन्होंने 54 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की पारी खेली जिसमे दो छक्के और पांच चौके शामिल रहे।

- पहले दिन गेंदबाजों ने मचाया था धमालः

गौरतलब है कि मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने सीए-11 टीम को 219 रनों पर ही समेट दिया था। गेंदबाजों में जहां वरुण एरोन ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए थे। वहीं भुवनेश्वर, शमी और करण शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी 1 विकेट हासिल किया था।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी