भारतीय टीम दिसंबर में करेगी साउथ अफ्रीका का दौरा, नोट कर लीजिए जारी हुआ कार्यक्रम

सीएसए के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा इस चुनौतीपूर्ण समय में यह अद्भुत है कि हमारे घर इस तरह की उच्च गुणवत्ता वाली क्रिकेट खेली जाएगी। इसमें तीनों प्रारूपों में भारत का पूरा दौरा शामिल है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 01:49 AM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 01:49 AM (IST)
भारतीय टीम दिसंबर में करेगी साउथ अफ्रीका का दौरा, नोट कर लीजिए जारी हुआ कार्यक्रम
भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाड़ी (फोटो ट्विटर पेज )

जोहानिसबर्ग, पीटीआइ। भारतीय क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका दौरे का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। आइसीसी टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम साल के अंत में इस दौरे पर जाएगी। भारतीय टीम सभी प्रारूपों की सीरीज खेलने के लिए दिसंबर-जनवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। इसकी जानकारी क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने दी। भारत इस दौरे में तीन टेस्ट, इतने ही वनडे और चार टी-20 मैच खेलेगा।

सीएसए के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा, 'इस चुनौतीपूर्ण समय में यह अद्भुत है कि हमारे घर इस तरह की उच्च गुणवत्ता वाली क्रिकेट खेली जाएगी। इसमें तीनों प्रारूपों में भारत का पूरा दौरा शामिल है।' तीन टेस्ट मैचों की सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। टेस्ट सीरीज के बाद वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

अफगानिस्तान के T20 World cup टीम की घोषणा के तुरंत बाद राशिद खान ने छोड़ी कप्तानी, क्रिकेट बोर्ड को खुली चेतावनी

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज के साथ करेगी। पहला मुकाबला 17 से 21 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। इसेक बाद बाक्सिंग डे यानी 26 से 30 दिसंबर के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। 11, 14 और 16 जनवरी को यह मुकाबले खेले जाएंगे। चार टी20 मुकाबलों की सीरीज 19 से 26 जनवरी के बीच खेली जाएगी।

भारत के 2021-22 में दक्षिण अफ्रीका दौरे का कार्यक्रम

टेस्ट मैच का कार्यक्रम 

पहला टेस्ट, 17-21 दिसंबर, जोहानिसबर्ग

दूसरा टेस्ट, 26-30 दिसंबर, सेंचुरियन

तीसरा टेस्ट, 3-7 जनवरी, जोहानिसबर्ग

वनडे सीरीज का कार्यक्रम

पहला वनडे, 11 जनवरी, पर्ल

दूसरा वनडे 14 जनवरी, केपटाउन

तीसरा वनडे 16 जनवरी, केपटाउन

टी20 सीरीज का कार्यक्रम 

पहला टी20 19 जनवरी, केपटाउन

दूसरा टी20 21 जनवरी, केपटाउन

तीसरा टी20 23 जनवरी, पर्ल

चौथा टी20 26 जनवरी, पर्ल

टी20 विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को दी गई जगह

chat bot
आपका साथी