Move to Jagran APP

टी20 विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को दी गई जगह

South africa announces squad for ICC T20 World Cup 9 सितंबर गुरुवार को चयनकर्ताओं ने एक लंबी चली बैठक के बाद 18 सदस्यों वाली टी20 टीम की घोषणा की। आइसीसी ने 10 सितंबर टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों के लिए टीम की घोषणा की आखिरी तारीख रखी है।

By Viplove KumarEdited By: Published: Thu, 09 Sep 2021 05:18 PM (IST)Updated: Thu, 09 Sep 2021 10:52 PM (IST)
साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी (फोटो ट्विटर पेज)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेजबानी में यूएई में आयोजित हो रही आइसीसी टी20 विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका के टीम की घोषणा कर दी गई है। 9 सितंबर गुरुवार को चयनकर्ताओं ने एक लंबी चली बैठक के बाद 18 सदस्यों वाली टी20 टीम की घोषणा की। आइसीसी ने 10 सितंबर टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों के लिए टीम की घोषणा की आखिरी तारीख रखी है। 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई में इस बार के टी20 विश्व कप को आयोजित किया जाना है।

साउथ अफ्रीका टीम की कमान नियमित कप्तान तेंबा बवूमा के हाथों में ही दी गई है। उठा पटक के तौर से गुजर रही टीम में अनुभवी खिलाड़ी के नाम पर विकेटकीपर क्विंटन डिकाक और डेविड मिलर होंगे। गेंदबाजी में कगीसो रबादा, लुंगी एंगिडी और एनरिच नौखिया की तिकड़ी का चयन किया गया है। इस टीम में तीन स्पिनर को रखा गया है। तबरेज शमसी, केशव महाराज और बिजोर्न फोरट्विन को यूएई की कंडीशन को ध्यान में रखते हुए टीम में चयनकर्ताओं ने जगह दी है। 

साउथ अफ्रीका की टीम को ग्रुप 1 में रखा गया जिसमें आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीमें हैं। वहीं क्वालिफायर मुकाबले में जीत हासिल कर ग्रुप ए और ग्रुप बी की एक एक टीम पहुंचेगी। साउथ अफ्रीका की टीम को अपने विश्व कप का आगाज 23 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करना है। 

साउथ अफ्रीका की टी20 विश्व कप की टीम

तेंबा बवूमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर), हेनरिच क्लासेन, बिजोर्न फोरट्विन, रेजा हेनड्रिक्स, एलेन मार्करम, डेविड मिलर, मुलडर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नौखिया, ड्वेन प्रीटोरस, कगीसो रबादा, तबरेज शमसी, वान डेर डुसेन

रिजर्व खिलाड़ी

जार्ज लिंडे, एंडिले फेलुकवायो, लिजाड विलियम्स


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.