कलाम को सलामः काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी

भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए की क्रिकेट टीमों ने भी अपना शोक व्यक्त किया। चेन्नई में आज से शुरू हुए दूसरे गैरआधिरिक चार दिवसीय टेस्ट मैच में दोनों खिलाड़ी हाथों में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे और दो मिनट के मौन

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 12:29 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 12:49 PM (IST)
कलाम को सलामः काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी

चेन्नई। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए की क्रिकेट टीमों ने भी अपना शोक व्यक्त किया। चेन्नई में आज से शुरू हुए दूसरे गैरआधिरिक चार दिवसीय टेस्ट मैच में दोनों खिलाड़ी हाथों में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे और दो मिनट के मौन के बाद मैच शुरू किया गया।

बीसीसीआइ ने ट्विटर पर मैच से पहले की तस्वीर पोस्ट की है जिसमें चेपक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों के खिलाड़ी अब्दुल कलाम की याद में दो मिनट का मौन रखते हुए नजर आ रहे हैं। 2002 से 2007 के बीच भारत के राष्ट्रपति व मिसाइल मैन के नाम से मशहूर रहे डॉ.अब्दुल कलाम का सोमवार को 83 साल की उम्र में निधन हो गया था।

(फो टो साभारः बीसीसीआइ का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट)

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी