IND vs IRE T20: एक गलती से भुवनेश्वर ने तोड़ा शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकार्ड, जानें क्या है मामला

IND vs IRE T20 टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 में एक ऐसी घटना घटी जिसके बाद सोशल मीडिया पर भुवनेश्वर कुमार सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। दरअसल मैच के दौरान भुवनेश्वर की एक गेंद को 200kpmh से ज्यादा की स्पीड दिखाई गई।

By Sameer ThakurEdited By: Publish:Mon, 27 Jun 2022 10:38 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2022 09:51 PM (IST)
IND vs IRE T20: एक गलती से भुवनेश्वर ने तोड़ा शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकार्ड, जानें क्या है मामला
IND vs IRE T20: भुवनेश्वर कुमार, तेज गेंदबाज (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में एक बार फिर से आयरलैंड के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 ओवर की गेंदबाजी में केवल 16 रन दिए और 1 विकेट लिया। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में न केवल अपनी स्विंग का जादू दिखाया बल्कि मैच में तकनीकि खराबी के चलते ऐसा कुछ किया जिससे वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

क्या है मामला?

आयरलैंड के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिसकी स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक थी। हालांकि यह स्पीडोमीटर की तकनीकि खराबी के कारण हुआ लेकिन सोशल मीडिया पर भुवनेश्वर इसके बाद वायरल हो गए। कुछ फैंस को तो यह भी यकीन हो गया कि भुवनेश्वर ने व्हाइट बाल क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंककर विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्पीडोमीटर की गलती से यह न केवल एक बार हुआ बल्कि मैच में दो ऐसे मौके आए जब भुवनेश्वर की स्पीड को 200 से अधिक का दिखाया गया। 

मैच की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में भले ही एक ही विकेट लिए हो लेकिन उन्होंने टी20 में 5.30 की इकोनामी से गेंदबाजी की। बारिश से बाधित मैच को 12-12 ओवर का कर दिया गया था जहां आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 16 गेंद शेष रहते दीपक हुड्डा के 47 और हार्दिक के 24 रनों की पारी की बदौलत जीत दर्ज कर ली।

हालांकि इशान किशन के साथ इस मैच में रुतुराज के स्थान पर दीपक हुड्डा को ओपनिंग करने का मौका मिला था। दोनों ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े। किशन ने 11 गेंदों पर 26 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली। सीरीज का दूसरा मैच 28 जून को इसी मैदान पर खेला जाएगा जहां बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या के पास सीरीज में क्लीन स्वीप करने का मौका है।

chat bot
आपका साथी