ICC एलीट पैनल के अंपायर ओक्सेनफोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

ब्रूस ओक्सेनफोर्ड ने कहा मैं बतौर अंपायर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को गर्व से देखता हूं। यह विश्वास ही नहीं होता कि मैंने 200 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की। मैंने इतने लंबे करियर की कभी कल्पना नहीं की थी।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 09:43 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 09:43 PM (IST)
ICC एलीट पैनल के अंपायर ओक्सेनफोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा
IPL मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड - फोटो बीसीसीआई

दुबई, पीटीआइ। क्रिकेट के मैदान पर हाथ में प्रोटेक्टर पहनकर अंपायरिंग करने वाले ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड अब किसी मैच में अपने फैसले देते नहीं दिखाई देंगे। ब्रूस ने 15 वर्ष से अधिक के करियर में तीनों प्रारूपों में अंपायरिंग करने के बाद गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

ओक्सेनफोर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के प्रतिष्ठित अंपायरों में गिने जाते हैं। साल 2012 में उनको आइसीसी के एलीज पैनल में जगह दी गई थी। 15 साल के लंबे करियर में ब्रूस ने तकरीबन 200 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की। तब से अब तक लगभग 9 सालों से ब्रूस आइसीसी अंपायरों के एलीट पैनल के नियमित सदस्य हैं, अपने करियर में वह कुल 62 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। 

इंग्लैंड के पराक्रम को ध्वस्त करने को मुस्तैद विराट सेना, इंग्लैंड की टीम के लिए मुश्किल होगी चुनौती

उनका आखिरी मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन टेस्ट था। ओक्सेनफोर्ड ने कहा, 'मैं बतौर अंपायर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को गर्व से देखता हूं। यह विश्वास ही नहीं होता कि मैंने 200 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की। मैंने इतने लंबे करियर की कभी कल्पना नहीं की थी।'

60 वर्षीय ओक्सेनफोर्ड ने जनवरी 2006 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मैच के जरिये करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने पिछले तीन पुरुष विश्व कप और तीन टी-20 विश्व कप में अंपायरिंग की। वह महिला टी-20 विश्व कप 2012 और 2014 में भी अंपायर रहे। वह घरेलू मैचों में अंपायरिंग करते रहेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं आइसीसी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आइसीसी एलीट एवं अंतरराष्ट्रीय पैनल के अपने साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इतने साल मेरी हौसलाअफजाई की।'

कोचिंग स्टाफ का खुलासा, किसी भी गेंदबाज को चौका पड़ता है तो कोच रवि शास्त्री मेरे उपर चिल्लाते हैं

chat bot
आपका साथी