तो इस वजह से मिली इशांत शर्मा को सफलता

भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का मानना है कि वनडे मैचों में दोनों छोर से नई गेंदों के इस्तेमाल से तेज गेंदबाजों को फायदा हुआ है। इशांत ने वनडे प्रारूप में अपनी हाल की सफलता का श्रेय गेंदों से संबंधित नियम में बदलाव को दिया।

By Edited By: Publish:Fri, 06 Sep 2013 10:13 PM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2013 10:36 PM (IST)
तो इस वजह से मिली इशांत शर्मा को सफलता

नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का मानना है कि वनडे मैचों में दोनों छोर से नई गेंदों के इस्तेमाल से तेज गेंदबाजों को फायदा हुआ है। इशांत ने वनडे प्रारूप में अपनी हाल की सफलता का श्रेय गेंदों से संबंधित नियम में बदलाव को दिया।

पढ़ें: कुछ यूं करेंगे गायक मिका चैंपियंस लीग का प्रचार

पिछले 10 वनडे में 18 विकेट हासिल करने वाले इशांत ने शुक्रवार को कहा, 'बेशक यह बड़ा बदलाव है क्योंकि कड़ी सीम से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। पहले 25 ओवर के आसपास गेंद पुरानी हो जाती थी, लेकिन अब नई गेंद पर काम करने के लिए काफी अधिक समय मिलता है। यह तेज गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद है। आप गेंद को विकेट पर पटक सकते हैं और यह स्विंग भी अधिक करती है।'

भारत की ओर से 51 टेस्ट में 144 विकेट झटकने वाले इशांत ने आगामी व्यस्त सत्र से पूर्व कहा कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे मेरे कप्तान (महेंद्र सिंह धौनी) और कोच (डंकन फ्लेचर) से जो समर्थन मिलता है उससे मुझे टेस्ट और चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिली। उन्होंने जिस तरह मेरा समर्थन किया वह अहम है।'

पढ़ें: अब दिल्ली जीतेगा आइपीएल, आ गया कोचिंग का सुपरमैन

दिल्ली के इस 25 वर्षीय तेज गेंदबाज ने छह साल पहले तूफानी गेंदबाज के रूप में शुरुआत की थी, लेकिन बाद में उन्होंने लाइन और लेंथ को तरजीह देते हुए अपनी गति को 140 किमी प्रति घंटे तक ही सीमित कर दी। उन्होंने कहा, 'हां मैं खुश हूं (अपनी गति से) क्योंकि मुझे लगता है कि एक गेंदबाज के रूप में पिछले कुछ वर्षो में मैं काफी परिपक्व हुआ हूं। मुझे लगता है कि अब मेरे प्रदर्शन में अधिक निरंतरता है और अपने कौशल के दम पर बल्लेबाजों को निशाना बनाने में सक्षम हूं। फिर चाहे यह स्विंग हो या लाइन-लेंथ।'

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी