आइसीसी के एक्शन सुधार टेस्ट के लिए तैयार हफीज

पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मुहम्मद हफीज ने पीसीबी को सूचित कर दिया है कि वो आइसीसी के बॉलिंग एक्शन सुधार टेस्ट के लिए तैयार हैं।

By ShivamEdited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 07:33 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 07:51 PM (IST)
आइसीसी के एक्शन सुधार टेस्ट के लिए तैयार हफीज

कराची। पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मुहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सूचित कर दिया है कि वो आइसीसी के बॉलिंग एक्शन सुधार टेस्ट के लिए तैयार हैं।

हफीज ने आज कहा, 'मैंने आइसीसी के टेस्ट में विलंब इसलिए किया क्योंकि मैं अपनी घुटने की समस्या के कारण 100 प्रतिशत फिट नहीं था। अब जब मैं पूरी तरह से फिट हो गया हूं, मैंने पीसीबी को बता दिया है कि वे आइसीसी से इस टेस्ट के लिए तारीख मांग सकते हैं।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हफीज पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। अब तक 50 टेस्ट, 177 वनडे और 77 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके 35 वर्षीय हफीज के बॉलिंग एक्शन को गलत मानते हुए आइसीसी ने उनकी ऑफ स्पिन गेंदबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया था। हफीज को 2014 और फिर जुलाई 2015 में दो बार ये प्रतिबंध झेलना पड़ा है। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उनकी टीम ये उम्मीद कर रही होगी कि आइसीसी के ताजा टेस्ट में वो सफल हो जाएं ताकि टीम इस शानदार ऑलराउंडर लाभ उठा सके।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी