Move to Jagran APP

USA vs BAN: जानें कौन हैं Ali Khan, तेज गेंदबाज का है पाकिस्तान से खास कनेक्शन; KKR ने टीम में किया था शामिल

यूएसए के तेज गेंदबाज अली खान ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए जिसकी बदौलत यूएसए ने दूसरे टी20I मैच में बांग्लादेश को छह रन से हराकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली। अली खान यूएसए क्रिकेट के प्रमुख खिलाड़ी हैं। उन्हें आईपीएल 2020 में केकेआर ने भी अभी अपनी टीम में शामिल किया था। आइए जानते हैं इस तेज गेंदबाज के बारे में सबकुछ।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Published: Fri, 24 May 2024 04:49 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 04:49 PM (IST)
अली खान ने बांग्लादेश के खिलाफ लिए तीन विकेट। फाइल फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका ने बांग्लादेश को दूसरे टी20I मैच में 6 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। इस जीत में USA के तेज गेंदबाज अली खान ने दमदार प्रदर्शन किया। अली खान ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए और मेहमान टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। बांग्लादेश को एक समय 24 गेंद पर 26 रन चाहिए थे। 18वें ओवर में अली खान ने शाकिब अल हसन और तंजीम हसन साकिब के विकेट लेकर बांग्लादेश को हार की तरफ धकेल दिया।

पाकिस्तान में जन्मे अली खान यूएसए चले गए। साल 2015 में इंडियानापोलिस में ICC अमेरिका द्वारा आयोजित ओपन ट्रायल में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। तेज गेंदबाज ने 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद को स्विंग करने की अपनी क्षमता से वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श को प्रभावित किया था। इसके बाद खान 2016 WICB नागिको सुपर 50 प्रतियोगिता में खेलने के लिए अमेरिका की 15 सदस्यीय संयुक्त टीम में चुन लिया गया।

वर्ल्ड कप क्वालीफायर में मचाया था धमाल

अली खान ने CPL में गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए खेलते हुए स्पेल की पहली गेंद पर कुमार संगकारा का विकेट लेकर धमाकेदार शुरुआत की। उन्होंने PNG (पॉपुआ न्यू गिनी) के खिलाफ खेलते हुए 2019 में USA की राष्ट्रीय टीम में डेब्यू किया।  नामिबिया में खेले गए वर्ल्ड कप क्वालीफायर प्लेऑफ के दौरान उन्होंने 32 रन देकर 7 विकेट लेकर जर्सी की टीम को झकझोर दिया।

यह भी पढ़ें- WI vs SA: IPL स्‍टार्स की गैरमौजूदगी में भी वेस्‍टइंडीज ने किया धमाल, मजबूत दक्षिण अफ्रीका को पहले T20I में रौंदा

केकेआर ने जोड़ा था अपने साथ

अली खान की करियर में बड़ा पल उस वक्त आया जब साल 2020 में आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर ने अपने साथ जोड़ा। हालांकि, चोट की वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इस बीच बांग्लादेश के खिलाफ घातक गेंदबाजी करने के बाद अली खान ने कहा कि वह खेल का आनंद लेते हैं और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना पसंद करते हैं। बता दें कि अमेरिका 2 से 24 जून तक टी20I की मेजबानी करेगा और वह ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड के साथ शामिल है।

यह भी पढे़ं- USA vs BAN: अमेरिकी टीम ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका, बांग्‍लादेश को T20I सीरीज में रौंदकर तितर-बितर की रिकॉर्ड्स बुक


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.