Move to Jagran APP

'मुझको प्यार का इजहार करने दो', दो दिन में ही छा गया T20 World cup 2024 का प्रोमो, फैंस हुए गदगद

अगले महीने से वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस वर्ल्ड कप में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। टीमों ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। इस बीच भारत में इस वर्ल्ड कप के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने टी20 वर्ल्ड कप का प्रोमो जारी कर दिया है। इस वर्ल्ड कप को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Published: Fri, 24 May 2024 05:01 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 05:01 PM (IST)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 अगले महीने से शुरू हो रहा है

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इस समय आईपीएल-2024 चल रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का अंत करीब है लेकिन इसके साथ ही अगले महीने से टी20 वर्ल्ड कप भी शुरू हो रहा है उसका खुमार भी सिर चढ़कर बोल रहा है। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से हो रही है। वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में ये टूर्नामेंट खेला जाना है। भारत में ये टूर्नामेंट स्टार स्पोर्ट्स पर दिखाया जाएगा।

स्टार स्पोर्ट्स ने इस वर्ल्ड कप का प्रोमो जारी किया है। स्टार ने दो दिन पहले ही प्रोमो जारी किया है और इसने आते ही धूम मचा दी है। प्रोमो में भारत के लगभर हर वर्ग के लोगों को दिखाने की कोशिश की गई है।

यह भी पढ़ें- Yuvraj Singh पर टूटा दुखों का पहाड़, जिसने दिया था मुश्किल समय में साथ उसने छोड़ी दुनिया, भावुक हुआ दिग्गज ऑलराउंडर

ऐसा है प्रोमो

प्रोमो की शुरुआत मुंबई की लोकल के साथ होती है। फिर ऑफिस में गेंदबाजी एक्शन करता हुआ एक आदमी दिखाया जाता है। इसी तरह प्रोमो में बच्चों से लेकर अलग-अलग पेशों में काम कर रहे लोगों को दिखाया गया और बताने की कोशिश की गई है कि टी20 वर्ल्ड कप का जुनून हर उम्र में है। इस वीडियो के साथ एक गाना भी चलता है जिसके बोल हैं, "करने दो मुझको प्यार का इजहार करने दो।"

भारत का कार्यक्रम

भारत को इस वर्ल्ड कप में ग्रुप-ए में रखा गया है। इस वर्ल्ड कप में भारत के साथ पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा हैं। भारत को अपना पहला मैच पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। नौ जून को भारत का सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। 12 जून को ये टीम अमेरिका से भिड़ेगी। 15 जून को कनाडा और भारत की टक्कर होगी।

यह भी पढ़ें- USA vs BAN: जानें कौंन हैं Ali Khan, तेज गेंदबाज का है पाकिस्तान से खास कनेक्शन; KKR ने टीम में किया था शामिल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.