पूर्व दिग्गज गूच ने पीटरसन के आरोपों को बकवास करार दिया

केविन पीटरसन द्वारा अपनी किताब के जरिए पूर्व कोच एंडी फ्लावर और विकेटकीपर मैट प्रायर पर लगाए गए आरोपों को पूर्व इंग्लिश कप्तान ग्राहम गूच

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 15 Oct 2014 03:05 PM (IST) Updated:Wed, 15 Oct 2014 03:32 PM (IST)
पूर्व दिग्गज गूच ने पीटरसन के आरोपों को बकवास करार दिया

लंदन। केविन पीटरसन द्वारा अपनी किताब के जरिए पूर्व कोच एंडी फ्लावर और विकेटकीपर मैट प्रायर पर लगाए गए आरोपों को पूर्व इंग्लिश कप्तान ग्राहम गूच ने बकवास करार दिया है। वहीं, गूच ने कप्तान एलेस्टर कुक और उनकी टीम को इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ने और विस्तार से हकीकत बयां करने की सलाह भी दे डाली।

गूच ने कहा, 'केविन पीटरसन अपनी बात कहने के हकदार हैं। वो इंग्लैंड के लिए मैच जिताऊ खिलाड़ी रहे हैं। मैं उनकी प्रतिक्रियाओं को पढ़कर निराश हूं और उनकी कई बातों से मैं इत्तेफाक नहीं रखता। मैं एंडी (फ्लावर) को इंग्लैंड का एंकर मानता हूं। मुख्य कोच के तौर पर उन्होंने ड्रेसिंग रूम में शांति और एक बेहतरीन माहौल बनाने में सफलता हासिल की थी। हर प्रारूप के लिए टीम को तैयार करने में वो सक्षम थे। वो हमेशा मैच जीतने के लिए आक्रामक रवैये को तवज्जो देते थे। उन्होंने एक खराब दौर के बाद खिलाड़ियों में नई जान भरी थी, कम से कम मैंने उनके कार्यकाल के दौरान टीम के बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाते वक्त ये देखा था। एंड्रयू स्ट्रॉस और केविन पीटरसन के बीच हुए 2012 के विवाद में भी एंडी ने सकारात्मक भूमिका निभाई थी जबकि केपी को ड्रॉप कर दिया गया था।'

वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज मैट प्रायर के पक्ष में बोलते हुए गूच ने कहा, 'मैट प्रायर टीम के लिए खेलने वाला एक सकारात्मक सोच वाला खिलाड़ी है। वो इंग्लैंड के लिए एक अहम खिलाड़ी रहे हैं। वो मैदान पर हमारे लिए जनरल थे, एक ऐसा खिलाड़ी जो कि हमारी टीम की रीढ़ की हड्डी थे। जो कुछ उनके बारे में कहा गया है वो मुझे सिर्फ अफवाह ही नजर आ रहा है। बंद दरवाजों के पीछे क्या बातें हुईं इसकी मुझे जानकारी नहीं लेकिन मेेरे लिए वो एक शानदार और मैच पलटने वाला खिलाड़ी रहा है। मेरे लिए अहम ये था कि आप अपनी टीम के लिए खेलो और मैट प्रायर इसमें बहुत शानदार रहे हैं।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी