बीसीसीआइ के इन अधिकारियों का खर्च जानकर उड़ जाएंगे होश, जमकर उड़ा रहे हैं पैसे

वित्त वर्ष 2015-16, 2016-17 में बीसीसीआइ के दो अधिकारियों ने 1.56 करोड़ और 1.71 करोड़ रुपये खर्च किये।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 04:02 PM (IST) Updated:Fri, 18 Aug 2017 09:42 AM (IST)
बीसीसीआइ के इन अधिकारियों का खर्च जानकर उड़ जाएंगे होश, जमकर उड़ा रहे हैं पैसे
बीसीसीआइ के इन अधिकारियों का खर्च जानकर उड़ जाएंगे होश, जमकर उड़ा रहे हैं पैसे

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी की ओर से वित्त वर्ष 2015-16, 2016-17 और इस साल अप्रैल से जून तक किए गए खर्चो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बुधवार को अपनी पांचवीं स्थिति रिपोर्ट में बीसीसीआइ पदाधिकारियों के पूरे खर्चों को ब्योरा दिया। इस रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने क्रमश: 1.56 करोड़ और 1.71 करोड़ रुपये खर्च किये। गौरतलब है कि पूर्व अजय शिर्के ने अन्य पदाधिकारियों की तरह बीसीसीआइ से एक भी पैसे का दावा नहीं किया था। शिर्के को उच्चतम न्यायालय ने बर्खास्त कर दिया था। हालांकि अमिताभ और अनिरुद्ध के खर्चों ने सभी का ध्यान खींचा है।

सीओए ने अपनी रिपोर्ट में सभी खर्चों का विस्तार से वर्णन किया है जिसमें हवाई यात्रा का किराया, टीए डीए, ठहरने पर हुआ खर्चा, विदेशी विनमय भत्ते आदि शामिल हैं। इनमें वित्त वर्ष 2015-16, 2016-17 और वर्तमान वित्त वर्ष में अप्रैल से जून 2017 तक खर्चे शामिल हैं।

रिपोर्ट में खर्चो का जो ब्यौरा दिया गया है उसके अनुसार रांची के रहने वाले और पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ने हवाई किराया के लिये 65 लाख (कुल 65,04,124 रुपये) तथा टीए डीए का 42.25 रुपये बीसीसीआइ से लिये। इसके अलावा अमिताभ ने 29 लाख (कुल 29,54,068 रुपये) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीसीसीआइ का प्रतिनिधित्व करने के लिये विदेशी विनिमय के तौर पर लिये।

कुछ अन्य पदाधिकारियों जैसे पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और वर्तमान के कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने इनकी तुलना में इस दौरान कुल खर्चा कम रहा। ठाकुर ने बाहर होने से पहले 24 लाख रुपये (कुल 24,01, 617 रुपये) जबकि खन्ना ने इस दौरान 6.52 लाख रुपये (कुल 6,52,084 रुपये) खर्च किये।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी