फॉर्म में लौटे डेविड मिलर ने सचिन से की अपनी तुलना

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर का कहना है कि वे आईपीएल में अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सचिन तेंडुलकर जैसे महान खिलाड़ी को भी अपने करियर में रनों का सूखा झेलना पड़ा था, इसलिए हर बल्लेबाज यह उम्मीद

By Sumit KumarEdited By: Publish:Wed, 22 Apr 2015 10:15 AM (IST) Updated:Wed, 22 Apr 2015 10:32 AM (IST)
फॉर्म में लौटे डेविड मिलर ने सचिन से की अपनी तुलना

नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर का कहना है कि वे आइपीएल में अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सचिन तेंडुलकर जैसे महान खिलाड़ी को भी अपने करियर में रनों का सूखा झेलना पड़ा था, इसलिए हर बल्लेबाज यह उम्मीद नहीं की जा सकती है कि वह मैच में खूब रन बनाए।

मिलर ने इस आइपीएल के पहले तीन मैच में क्रमशः 23, 24 और 09 रन बनाए। चौथा मैच उन्होंने नहीं खेला था और बीती रात खेले गए पांचवें मैच में उन्होंने 30 गेंद पर 54 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने एक चौका और पांच छक्के लगाए।

पढ़ें - अनुष्का के लिए जान दे सकता है यह स्टार क्रिकेटर

मिलर ने अपने करियर में अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। उनके मुताबिक, मैं टेस्ट टीम में शामिल होने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। यह मेरा सपना है। इस मामले में उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर से की जाती है, जिन्होंने सीमित ओवर के मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टेस्ट टीम में जगह बनाई और शानदार प्रदर्शन भी किया।

फिलहाल मिलर को टी-20 और वनडे विशेषज्ञ माना जाता है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के अपने पिछले प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने 98 गेंदों पर 50 रन बनाकर यह साबित किया है कि वे धैर्य के साथ भी खेल सकते हैं।

विश्वकप में भी उनका प्रदर्शन मिला-जुला रहा था। मिलर के मुताबिक, एक टीम के रूप में हम विश्वक प में अच्छा खेले। उन्हें नहीं लगता कि दक्षिण अफ्रीका पर अब भी चॉकर्स का टैग लगा है।

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी