इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 303 रन, जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम लड़खड़ाई

पहले दिन किंग्समीड टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने 179 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन दूसरे दिन उन्होंने संभलते हुए ऑलआउट होने से पहले स्कोर को 303 तक पहुंचा दिया। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम लड़खड़ाती नजर आई और दिन के समाप्त होने तक मेजबान टीम

By ShivamEdited By: Publish:Sun, 27 Dec 2015 10:59 PM (IST) Updated:Sun, 27 Dec 2015 11:07 PM (IST)
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 303 रन, जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम लड़खड़ाई

डरबन। पहले दिन किंग्समीड टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने 179 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन दूसरे दिन उन्होंने संभलते हुए ऑलआउट होने से पहले स्कोर को 303 तक पहुंचा दिया। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम लड़खड़ाती नजर आई और दिन के समाप्त होने तक मेजबान टीम ने 137 रन पर अपने 4 अहम विकेट गंवा दिए।

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन और मॉर्ने मोर्कल ने 4-4 विकेट लेकर इंग्लैंड को अपनी तेज रफ्तार के जाल में फंसाए रखा और देखते-देखते पूरी इंग्लिश टीम 303 रन पर सिमट गई। क्रॉम्पटन ने 85, टेलर ने 70 और अंत में बेयरस्टो ने 41 रनों की पारियां खेलकर टीम को तीन सौ पार पहुंचाया। जवाब में उतरी मेजबान द.अफ्रीकी टीम स्टुअर्ट ब्रॉड की रफ्तार के आगे लड़खड़ाती नजर आई। ब्रॉड ने द.अफ्रीका को दिन का खेल खत्म होने से पहले तीन झटके दिए जबकि एक विकेट स्पिनर मोइन अली से हासिल किया। ओपनर डीन एल्गर 67 रन पर नाबाद हैं जबकि एबी डीविलियर्स एक रन से अपने अर्धशतक से चूक गए। फिलहाल बवुमा (नाबाद 10) एल्गर का पिच पर साथ दे रहे हैं।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी