एंडरसन और ब्रॉड की घातक गेंदबाजी ने खिलाया श्रीलंका को फॉलोऑन

इसके बाद जेम्‍स एंडरसन (5 विकेट) और स्‍टुअर्ट ब्रॉड (4 विकेट) ने श्रीलंका को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Sat, 21 May 2016 10:05 AM (IST) Updated:Sat, 21 May 2016 10:53 AM (IST)
एंडरसन और ब्रॉड की घातक गेंदबाजी ने खिलाया श्रीलंका को फॉलोऑन

लीड्स। विकेटकीपरबल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ (140) के करियर के दूसरे टेस्ट शतक की बदौलत श्रीलंका के खिलाफ यहां पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 298 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। उनके अलावा एलेक्स हेल्स (86) ने उपयोगी पारी खेली। श्रीलंका की ओर से दासुन शनाका और दुष्मांथा चमीरा ने तीन-तीन विकेट झटके।

इसके बाद जेम्स एंडरसन (5 विकेट) और स्टुअर्ट ब्रॉड (4 विकेट) ने श्रीलंका को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया। श्रीलंका की पहली पारी 91 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गई। श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज (34) ही कुछ किला लड़ा सके। दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम स्टंप्स तक 0.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 1 रन बना चुकी है।

इससे पहले दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी पांच विकेट पर 171 रन से आगे शुरू हुई। दिन के चौथे ओवर की पहली गेंद पर बेयरस्टॉ और हेल्स के बीच छठे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी पूरी हुई।

श्रीलंकाई पारी की हालत देखते हुए बेयरस्टॉ की पारी की अहमियत समझी जा सकती है। बेयरस्टॉ जब 70 रन पर थे तो प्रदीप ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच गिरा दिया। उनको जीवनदान देना भी श्रीलंका भारी पड़ा।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी