ईडन गार्डन में हो सकता है भारत का पहला डे नाइट मैच

ता। कोलकाता का प्रतिष्ठित मैदान ईडन गार्डन अब भारत में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच का गवाह बनने जा रहा है।सुपर लीग के फाइनल मुकाबले के मैच 17 से 20 जून के बीच खेले जाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि ये मैच दिन रात में होगा।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Tue, 07 Jun 2016 12:20 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jun 2016 10:33 AM (IST)
ईडन गार्डन में हो सकता है भारत का पहला डे नाइट मैच

जागरण संवाददाता, कोलकाता।ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस स्टेडियम एक और इतिहास रचने जा रहा है। यहां गुलाबी गेंद से देश का पहला मैच खेला जाना तय हो गया है। बंगाल के घरेलू टूर्नामेंट सुपर लीग का फाइनल्स 17 से 20 जून तक फ्लड लाइट्स में गुलाबी गेंद से ही खेला जाएगा।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने देश में पहले डे-नाइट टेस्ट मैच का आयोजन भी ईडन में होने के संकेत दिये। गांगुली ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता धीरे-धीरे घटती जा रही है। हमें इसे बचाने की कोशिश करनी होगी। ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल खेले गए पिंक बॉल टेस्ट को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली थी और हमें इस बदलाव को अपनाना चाहिए।

गुलाबी गेंद से मैच होने से भारत को भविष्य में डे-नाइट टेस्ट का आयोजन करने में मदद मिलेगी। सुपर लीग फाइनल लाइट्स में खेलने के लिए एक प्रयोग है, जिससे भारत डे-नाइट टेस्ट के लिए तैयार हो जाए। मालूम हो कि गांगुली बीसीसीआइ की टेक्निकल कमेटी के प्रमुख भी हैं। कमेटी ने इंटर जोनल फस्र्ट क्लास टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में भी गुलाबी गेंद आजमाने की सिफारिश की थी और इसके बाद बीसीसीआइ अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लड लाइट में टेस्ट खेलने की योजना की घोषणा की थी।हालांकि न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि डे-नाइट टेस्ट से पहले कई पहलुओं पर ध्यान देना जरूरी है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी