प्रवर्तन निदेशालय ने चार आइपीएल टीमों को नोटिस जारी किए

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दक्षिण अफ्रीका में 2009 में खेले गये दूसरे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान विदेशी मुद्रा के उल्लंघन के मामले में आईपीएल की चार टीमों को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं।

By ShivamEdited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 04:50 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 04:56 PM (IST)
प्रवर्तन निदेशालय ने चार आइपीएल टीमों को नोटिस जारी किए

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दक्षिण अफ्रीका में 2009 में खेले गये दूसरे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान विदेशी मुद्रा के उल्लंघन के मामले में आइपीएल की चार टीमों को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं।

अधिकारियों ने बताया कि किंग्स इलेवन पंजाब (जयपुर आईपीएल क्रिकेट), राजस्थान रॉयल्स (केपीएच ड्रीम क्रिकेट), मुंबई इंडियंस (इंडियाविन स्पो‌र्ट्स) और चेन्नई सुपरकिंग्स (एमएस इंडिया सीमेंट्स) को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत नोटिस जारी किये गये हैं। सूत्रों ने कहा, 'इन टीमों द्वारा अपनी मालिक कंपनियों के जरिये विदेशी स्थानों पर नकद हस्तांतरण को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों का उल्लंघन करने के संबंध में नोटिस जारी किये गये हैं। उल्लंघन से जुड़ी कुल धनराशि लगभग 5 करोड़ रपये है।'

आइसीसी क्रिकेट विश्व कप से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी