टी20 लीग के कारण द्विपक्षीय सीरीज का भविष्य खतरे मेंः रिचर्ड्सन

आइसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के सीइओ डेविड रिचर्ड्सन ने आज चेतावनी दी कि आइपीएल, सीपीएल (कैरेबियन प्रीमियर लीग) और बिग बैश जैसी घरेलू टी20 क्रिकेट लीग की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज का भविष्य खतरे में आ सकता है।

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 01:33 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 01:57 PM (IST)
टी20 लीग के कारण द्विपक्षीय सीरीज का भविष्य खतरे मेंः रिचर्ड्सन

लंदन। आइसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के सीइओ डेविड रिचर्ड्सन ने आज चेतावनी दी कि आइपीएल, सीपीएल (कैरेबियन प्रीमियर लीग) और बिग बैश जैसी घरेलू टी20 क्रिकेट लीग की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज का भविष्य खतरे में आ सकता है।

रिचर्ड्सन ने कहा, 'एशेज सीरीज और जिस सीरीज में भारत के साथ कोई अन्य अहम क्रिकेट टीम शामिल हो, इनको छोड़ दें तो अन्य द्विपक्षीय सीरीज की अहमियत अब घटती जा रही है। ज्यादातर सीरीज में, खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता व दर्शक संख्या घटती जा रही है और इनसे होने वाली कमाई भी नहीं बढ़ रही। तमाम घरेलू टी20 लीगों की सफलता के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पूरा रंग-रूप बदल गया है। ये सभी लीग फैंस को तो अपनी ओर आकर्षित कर ही रही हैं, साथ ही ब्रॉडकास्टर और प्रायोजकों को भी अपनी ओर खींच रही हैं।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी