दक्षिण अफ्रीकी टीम मुश्किल में, स्टेन नहीं कर पा रहे अभ्यास

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन को जुकाम हो गया है, जिसके कारण विश्व कप के लिए वह अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। गत रविवार को जिंबाब्वे के खिलाफ विश्व कप का पहला मैच खेलने के बाद स्टेन को नाक बंद होने और गले में परेशानी

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 19 Feb 2015 01:59 AM (IST) Updated:Thu, 19 Feb 2015 02:02 AM (IST)
दक्षिण अफ्रीकी टीम मुश्किल में, स्टेन नहीं कर पा रहे अभ्यास

मेलबर्न। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन को जुकाम हो गया है, जिसके कारण विश्व कप के लिए वह अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। गत रविवार को जिंबाब्वे के खिलाफ विश्व कप का पहला मैच खेलने के बाद स्टेन को नाक बंद होने और गले में परेशानी की शिकायत शुरू हुई।

जिंबाब्वे के खिलाफ पहले मैच में स्टेन ने 64 रन देकर एक विकेट हासिल किया और उनकी टीम यह मैच 62 रनों से जीतने में सफल रही। ऐसी खबरें हैं कि स्टेन विश्व कप शुरू होने से पहले से ही स्वास्थ्य की समस्या से जूझ रहे हैं, तथा जिंबाब्वे के खिलाफ पहले मैच से पहले अभ्यास सत्रों में वह बिना मन के शामिल हुए थे। दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि अब तक स्टेन के स्वास्थ्य को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। स्टेन के पास रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले अगले मैच तक स्वस्थ होने के लिए सिर्फ तीन दिन रह गए हैं।

आइसीसी क्रिकेट विश्व कप की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी