नेपाल और अफगानिस्तान के बाद अब इस देश के क्रिकेटरों की मदद करेगी BCCI

BCCI ने हाल ही में अफगानिस्तान और नेपाल क्रिकेट बोर्ड की मदद की थी। इसके बाद अब बीसीसीआइ मालदीव क्रिकेट बोर्ड की भी मदद करने जा रही है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 06:43 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 06:43 PM (IST)
नेपाल और अफगानिस्तान के बाद अब इस देश के क्रिकेटरों की मदद करेगी BCCI
नेपाल और अफगानिस्तान के बाद अब इस देश के क्रिकेटरों की मदद करेगी BCCI

नई दिल्ली, जेएनएन। साउथ एशिया में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक अहम कदम उठाया है। बीसीसीआइ इसी महीने के आखिर में अपने दो अधिकारियों को मालदीव भेजेगी। बीसीसीआइ अधिकारी सबा करीम और इंडिया ए के फील्डिंग कोच अभय शर्मा मालदीव क्रिकेट बोर्ड की मदद के लिए वहां जाएंगे। ये दोनों खिलाड़ी मालदीव क्रिकेट बोर्ड की मदद के लिए टिनी आइलैंड पर क्रिकेट के अवसर तलाशेंगे।

मालदीव 1996 से क्रिकेट का सदस्य है। लेकिन, वहां खिलाड़ियों के पास अवसर नहीं हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मालदीव की मदद करने का एलान किया है। बीसीसीआइ ने बेंगलुरू में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए आइपीएल के एक मैच में शामिल हुए मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के भारत दौरे पर आने के बाद इस मदद का एलान किया है। सोलिह पिछले साल मालदीव के राष्ट्रपति चुने गए थे।

नेपाल और अफगानिस्तान की मदद कर चुका है भारत

मालदीव से पहले बीसीसीआइ नेपाल और अफगानिस्तान भी मदद कर चुका है। यहां तक कि देहरादून स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को अफगानिस्तान का होम ग्राउंड घोषित कर रखा है। मालदीव ने इसी साल जनवरी में पहला टी20 मैच खेला था। हालांकि, मालदीव अपनी पहली जीत से अभी भी दूर है। मालदीव में क्रिकेट को क्रिकेट बोर्ड ऑफ मालदीव के अधीन किया गया है। मालदीव साल 1998 से एशियन क्रिकेट काउंसिल का सदस्य है।

बीसीसीआइ अधिकारी जाएंगे मालदीव

बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कहा है, "सरकार(मालदीव) ने हमसे मालदीव क्रिकेट की मदद के लिए पूछा था और हमें खुशी है कि हम ऐसा करेंगे। अधिकारी वहां जाएंगे और देखेंगे कि किस तरह बीसीसीआइ मालदीव क्रिकेट बोर्ड की मदद कर सकती है।" मालदीव के राष्ट्रपति आइपीएल मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धौनी की साइन की गई जर्सी लेकर अपने देश रवाना हुए थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी