नाराज बीसीसीआइ ने डब्ल्यूआइसीबी से मांगे 250 करोड़

बीसीसीआइ ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा दौरा रद्द किए जाने के बाद हर्जाने के तौर पर 42 मिलियन डॉलर की मांग की है।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 01 Nov 2014 11:41 AM (IST) Updated:Sat, 01 Nov 2014 12:02 PM (IST)
नाराज बीसीसीआइ ने डब्ल्यूआइसीबी से मांगे 250 करोड़

नई दिल्ली। बीसीसीआइ ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा दौरा रद्द किए जाने के बाद हर्जाने के तौर पर 42 मिलियन डॉलर (250 करोड़ रुपए) की मांग की है।

बीसीसीआइ सचिव संजय पटेल ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को खत लिखा है जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि अगर 15 दिनों के अंदर हर्जाने की रकम नही दी जाती है तो बोर्ड कानूनी कदम उठाएगा। इसके अलावा बीसीसीआइ की तरफ से साफ कहा गया है कि जब तक ये मसला नहीं सुलझ जाता दोनों देशों के बीच किसी भी तरह का क्रिकेट रिश्ता कायम नहीं रहेगा। ये पहला मौका है जब बीसीसीआइ ने किसी दूसरे बोर्ड से इतनी बड़ी रकम हर्जाने के तौर पर मांगी है। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज बोर्ड की तरफ से भारत दौरा रद्द किए जाने से नाराज बीसीसीआइ ने पहले ही एलान कर दिया गया था कि भविष्य में दोनों देशों के बीच किसी भी तरह का मैच नहीं खेला जाएगा साथ ही बोर्ड को घरेलू सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका को भारत बुलाना पड़ा है।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी