गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत

गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली। पहली पारी के आधार पर 22 रनों से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 116 रनों पर 5 विकेट खो दिए थे। इस तरह न्यूजीलैंड के

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 05:50 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 07:13 PM (IST)
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत

एडिलेड। गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली। पहली पारी के आधार पर 22 रनों से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 116 रनों पर 5 विकेट खो दिए थे। इस तरह न्यूजीलैंड के पास अब मात्र 94 रनों की बढ़त है जबकि उसके 5 विकेट शेष है।

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और हेजलवुड ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटाया। उन्होंने मार्टिन गप्टिल (17) को मिचेल मार्श के हाथों झिलवाया और फिर टॉम लाथम को विकेटकीपर नेव्हिल के दस्तानों में पहुंचाया। मिचेल मार्श ने केन विलियम्सन (9) का शिकार किया। रॉस टेलर (32) और ब्रेंडन मॅक्कुलम (20) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन मार्श ने मॅक्कुलम को एलबीडब्ल्यू कर इस साझेदारी को तोड़ा। हेजलवुड ने टेलर को पैवेलियन की राह दिखाई। स्टंप्स के समय मिचेल सेंटनर 13 और बीजे वाटलिंग 7 रन बनाकर क्रीज पर है। हेजलवुड ने 32 रनों पर 3 विकेट झटके।

इससे पहले सुबह ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 54/2 से आगे खेलना शुरू किया था और एक समय उसकी पारी बुरी तरह लड़खड़ाकर 116/8 की विषम स्थिति में पहुंच गई थी। कप्तान स्टीवन स्मिथ के अलावा कोई शीर्षक्रम बल्लेबाज टिक नहीं पाया। स्मिथ 5 चौकों की मदद से 53 रन बनाने के बाद मार्क क्रैग के शिकार बने। घरेलू टीम की स्थिति और खराब हो सकती थी, यदि 118/8 की स्थिति में थर्ड अंपायर नाइजेल लांग ने नाथन लियोन को आउट करार दिया होता। यह निर्णय बहुत विवादास्पद रहा और अंपायर ने हॉट स्पॉट तकनीक के बावजूद आउट करार नहीं दिया। लियोन ने मिचेल सेंटनर की गेंद पर स्वीप करने के प्रयास में स्लिप में कैच पकड़ा दिया था।

लियोन ने इसके बाद पीटर नेव्हिल के साथ नौवें विकेट के लिए 74 रन जोड़े। बोल्ट ने लियोन (34) को चलता किया। इसके बाद नेव्हिल ने चोटिल मिचेल स्टार्क (24 नाबाद) के साथ अंतिम विकेट के लिए 34 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को बढ़त दिलाई। नेव्हिल 110 गेंदों में 6 चौकों की मदद से दूसरा अर्द्धशतक लगाया। वे ब्रेसवेल के शिकार बने। ब्रेसवेल ने 18 रनों पर 3 विकेट लिए। बोल्ट और क्रैग को 2-2 विकेट मिले।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी