सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 123 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीती एशेज सीरीज

सिडनी टेस्ट जीत कर ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज को 4-0 से जीत लिया है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Mon, 08 Jan 2018 01:00 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jan 2018 01:30 PM (IST)
सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 123 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीती एशेज सीरीज
सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 123 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीती एशेज सीरीज

नई दिल्ली, जेएनएन। ऑस्ट्रेलिया में चल रही एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंग्लैंड को पारी और 123 रनों से हरा दिया है। सिडनी टेस्ट जीत कर ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को 4-0 से जीत लिया है। मैच में पैट कमिंस को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिये 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

          

मार्श बंधुओं और उस्मान ख्वाजा के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 649 रन बनाकर घोषित कर दी। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 303 रनों की बढ़त बना ली जिसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने अपने कल के स्कोर 75 रनों पर 4 विकेट से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम देखते ही देखते मात्र 180 रनों पर ढेर हो गयी।

          

अंतिम दिन डीहाइड्रेशन और वॉमिटिंग की शिकायत के चलते इंग्लैंड के कप्तान जो रूट मैदान में नहीं उतर सके वो अस्पताल में भर्ती थे। ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज पैट कमिन्स ने दूसरी पारी में भी पहली पारी की तरह 4 विकेट चटकाए और पूरे मैच में 8 विकेट के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ़ द मैच’ चुना गया।

           

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को इस सीरीज में शानदार बैटिंग के लिये ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया। स्मिथ ने 137.40 के शानदार औसत से 7 पारियों में 687 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्द्धशतक लगाए।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी