एशेज सीरीज जीतने से पांच विकेट दूर ऑस्ट्रेलिया

युवा ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में पहले अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड आत्मविश्वास से भरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने तीसरा टेस्ट मैच और एशेज बचाने के लिए जूझ रहा है। इंग्लैंड ने 504 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट खोकर 251 रन बनाए। वह अब भी 252 रन से पीछे चल रहा है।

By Edited By: Publish:Mon, 16 Dec 2013 06:15 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2013 09:50 PM (IST)
एशेज सीरीज जीतने से पांच विकेट दूर ऑस्ट्रेलिया

पर्थ। युवा ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में पहले अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड आत्मविश्वास से भरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने तीसरा टेस्ट मैच और एशेज बचाने के लिए जूझ रहा है। इंग्लैंड ने 504 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट खोकर 251 रन बनाए। वह अब भी 252 रन से पीछे चल रहा है और उसके महज पांच विकेट बाकी हैं। पर्थ की पिच पर काफी दरारें पड़ गई हैं।

इंग्लैंड के शीर्षक्रम के सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं लेकिन अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे स्टोक्स 72 और विकेटकीपर मैट प्रायर सात रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। पूरी उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया अंतिम दिन इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों का सफाया कर 2007 के बाद पहली बार एशेज दोबारा हासिल कर लेगा। टीम ने ब्रिसबेन और एडिलेड में बड़ी जीत दर्ज की थी।

इंग्लैंड के लिए जरा सी आशा भी चाय के बाद खत्म हो गई जब केविन पीटरसन खराब शॉट खेलकर आउट हो गए और इयान बेल को घरेलू टीम के रेफरल के सफल होने के बाद आउट करार दिया गया। इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी में काफी अंतर से पिछड़ रहा था लेकिन उसके लिए चौथे दिन चीजें और ज्यादा खराब हो गई। शतकवीर शेन वॉटसन और जॉर्ज बेली ने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 369 रन तक पहुंचाया। कप्तान माइकल क्लार्क ने यहां पर पारी समाप्त घोषित कर दी। इससे ऑस्ट्रेलिया लगातार तीन टेस्ट में 500 रन से ज्यादा का लक्ष्य देने वाली पहली टीम बन गई।

बेली ने लारा के रिकॉर्ड की बराबरी की :

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जॉर्ज बेली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान एक ओवर में सर्वाधिक रन जुटाकर ब्रायन लारा के टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी की। पर्थ में वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी लारा ने 2003 में जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के रॉबिन पीटरसन के एक ओवर में 28 रन जुटाए थे। बेली ने आज आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के ओवर में इतने ही रन बनाए। इस तस्मानियाई बल्लेबाज ने अपने तीसरे ही टेस्ट में यह कारनामा किया, उन्होंने इस ओवर में तीन छक्के और दो चौके जड़े।

क्रिकेट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी