अब आइपीएल में तंबाकू पर बवाल, हाइकोर्ट ने जारी किया नोटिस

हाइकोर्ट ने तंबाकू के प्रचार रोकने को लेकर बीसीसीआइ को नोटिस जारी किया है...

By Bharat SinghEdited By: Publish:Fri, 12 May 2017 04:10 PM (IST) Updated:Fri, 12 May 2017 09:24 PM (IST)
अब आइपीएल में तंबाकू पर बवाल, हाइकोर्ट ने जारी किया नोटिस
अब आइपीएल में तंबाकू पर बवाल, हाइकोर्ट ने जारी किया नोटिस

नई दिल्ली, जेएनएन। स्टार खिलाड़ियों के चोटिल होने, विदेशी खिलाड़ियों के वापस लौटने और अच्छी टीमों के परफॉर्म न कर पाने से इस बार आइपीएल का रंग थोड़ा फीका है। अब खबर आई है कि इलाहाबाद हाइकोर्ट ने खिलाड़ियों की जर्सी से तंबाकू का प्रचार करने पर गुजरात की टीम को नोटिस दिया है। 

जानकारी के मुताबिक टीम के अलावा कोर्ट ने बीसीसीआइ, प्रसारणकर्ता और संबंधित तंबाकू कंपनी को भी इस बारे में नोटिस जारी किया है। 

यह नोटिस कोर्ट ने एक जनहित याचिका दायर होने के बाद जारी किया गया है। इस नोटिस में गुजरात के खिलाड़ियों की जर्सी पर शुद्ध प्लस (पान मसाले वाली कंपनी) के प्रचार को लेकर सवाल किए गए हैं। 

याचिका में कहा गया है कि इस तंबाकू कंपनी ने बिना चेतावनी के अपना प्रचार किया है जो कानून का उल्लंघन है। नोटिस में बीसीसीआइ से इस तंबाकू के प्रचार को रोकने की बात कही गई है। 

आपको बता दें कि गुजरात की टीम इस आइपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है और प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही है। 

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी