सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से फिर चूके इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए है। श्रीलंका के खिलाफ चेस्टर ली स्ट्रीट में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन वह 5 रन से यह रिकॉर्ड बनाने से रह गए।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Sat, 28 May 2016 12:30 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 04:50 PM (IST)
सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से फिर चूके इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक

नई दिल्ली। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टयर कुक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ चेस्टर ली स्ट्रीट में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन वह महज 5 रन न बना पाने के कारण सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकामयाब रहे। अब कुक के पास दूसरी पारी में यह मौका रहेगा वरना उन्हें इसके लिए 9 जून से शुरू होने वाले लंदन टेस्ट तक इंतजार करना होगा।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज कुक ने जब अपनी पारी की शुरुआत की तो उन्हें 10,000 रन बनाने के लिये मात्र 20 रनों का आवश्यकता थी लेकिन वो पंद्रह रन ही बना सके। कुक 15 रनों पर कैच आउट होकर वापिस पवेलियन लौट गए।

31 वर्षीय कुक अगर ऐसा कर देते है तो वह टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है। सचिन ने वर्ष 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 31 वर्ष 10 महीने की उम्र में यह कीर्तिमान बनाया था। अगर कुक 10 हजार के आकंड़े तक पहुंच जाते है तो कुक दस हजार टेस्ट रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के 12वें खिलाड़ी होंगे। कुक के लिए ट्विटर पर बधाई संदेश आ रहे है ताकि वो अपने 10000 रन जल्द पूरे कर लें।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी