कलंक नहीं छोड़ रहा आमेर का पीछा, मैदान पर विरोधी खिलाड़ी ने कहा 'चोर'

फिक्सिंग मामले में फंस चुके पाकिस्तान के दागी तेज गेंदबाज मुहम्मद आमेर बेशक एक बार फिर मैदान पर लौटकर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनको अब भी अपने दागी इतिहास की काली सच्चाई को झेलना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ हुआ एक घरेलू मैच के दौरान।

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2015 11:59 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2015 12:03 AM (IST)
कलंक नहीं छोड़ रहा आमेर का पीछा, मैदान पर विरोधी खिलाड़ी ने कहा 'चोर'

कराची। फिक्सिंग मामले में सजा काटने के बाद पाकिस्तान के दागी तेज गेंदबाज मुहम्मद आमेर बेशक एक बार फिर मैदान पर लौटकर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनको अब भी अपने दागी इतिहास की काली सच्चाई को झेलना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ हुआ एक घरेलू मैच के दौरान।

बुधवार को एक घरेलू मैच में एक खिलाड़ी ने आमेर को चोर कह डाला। कायदे आजम ट्रॉफी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के मैच रैफरी ने आमेर और टेस्ट टीम से बाहर चल रहे फैसल इकबाल दोनों पर इस वाकये के लिए जुर्माना लगाया है। सूत्र बताते हैं कि आमेर मैच के दौरान फैसल और पीआइए के अन्य खिलाडि़यों पर छींटाकशी कर रहे थे। इसके बाद फैसल ने उन्हें उनकी करनी की याद दिलाकर चोर कहा।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी