उमेश यादव को सफल बनने के लिए कपिल देव ने दी विशेष सलाह

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव का कहना है कि उमेश यादव को सफल गेंदबाज बनने के लिए अपनी गेंदबाजी में और अधिक अनुशासन लाना होगा। चैंपियंस ट्रॉफी में यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में पांच विकेट झटककर प्रभावित किया, लेकिन इसके बाद वह भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं। इंग्लैंड की परिस्थितियों में सिर्फ रफ्तार से ही विकेट हासिल नहीं किए जा सकते हैं। यादव ने चैंपियंस ट्रॉफी के चार

By Edited By: Publish:Sat, 22 Jun 2013 11:30 AM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2013 11:38 AM (IST)
उमेश यादव को सफल बनने के लिए कपिल देव ने दी विशेष सलाह

बर्मिघम। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव का कहना है कि उमेश यादव को सफल गेंदबाज बनने के लिए अपनी गेंदबाजी में और अधिक अनुशासन लाना होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी में यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में पांच विकेट झटककर प्रभावित किया, लेकिन इसके बाद वह भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं। इंग्लैंड की परिस्थितियों में सिर्फ रफ्तार से ही विकेट हासिल नहीं किए जा सकते हैं। यादव ने चैंपियंस ट्रॉफी के चार मैचों में तीन विकेट हासिल किए हैं, जबकि वह वह पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हुए मैचों में एक भी बल्लेबाज को आउट नहीं कर पाए। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने कम रफ्तार के बावजूद प्रभावशाली रहे। उन्होंने चार मैचों में छह विकेट चटकाए, जिनमें से ज्यादातर शीर्ष क्रम के बल्लेबाज थे। कपिल ने कहा, 'नई गेंद से हिट करना बड़ा लुभावना होता है, लेकिन अच्छा बल्लेबाज आपको लाइन पर भी हिट कर सकता है। रफ्तार हमेशा आपको विकेट नहीं दिला सकती। उमेश को अनुशासित गेंदबाजी सीखनी होगी।' उन्होंने कहा कि बहुत तेज गेंदबाजी करना अच्छा है, लेकिन आपको सही लाइन और लेंथ अपनानी होगी। आपको इस पर ध्यान लगाना होगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी