अगले टेस्ट में टीम इंडिया को इस धुरंधर का संन्यास बहुत खलेगा

दूसरे टेस्ट के बारिश में धुल जाने के बाद अब सबकी नजरें तीसरे टेस्ट मैच पर टिक गई हैं। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ एक मैच खेला है जिसमें उन्होंने भारत को पारी और 6 रन से करारी शिकस्त दी थी। जाहिर तौर

By ShivamEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2015 02:13 PM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2015 07:00 PM (IST)
अगले टेस्ट में टीम इंडिया को इस धुरंधर का संन्यास बहुत खलेगा

(शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। दूसरे टेस्ट के बारिश में धुल जाने के बाद अब सबकी नजरें तीसरे टेस्ट मैच पर टिक गई हैं। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ एक मैच खेला है जिसमें उन्होंने भारत को पारी और 6 रन से करारी शिकस्त दी थी। जाहिर तौर पर दक्षिण अफ्रीका इस मैदान पर वापसी करने की कोशिश करेगी। उनके लिए ये मौका और भी अच्छा इसलिए है क्योंकि टीम इंडिया के पास एक ऐसे खिलाड़ी की कमी है जो कभी इस मैदान का बादशाह हुआ करता था। इस धुरंधर का संन्यास अगले टेस्ट में टीम इंडिया पर भारी पड़ सकता है।

भारतीय सलामी जोड़ी उतार-चढ़ाव के समय से गुजर रही है, बारिश से प्रभावित पिछले मुकाबले में पहले दिन मुरली विजय और शिखर धवन की जोड़ी कुछ लय में आती जरूर नजर आई लेकिन क्या पता आगे क्या हो। ऐसे में नागपुर टेस्ट में जिस एक खिलाड़ी की कमी टीम इंडिया को सबसे ज्यादा खलने वाली है वो हैं वीरेंद्र सहवाग। वीरू ने हाल ही में संन्यास की घोषणा कर दी थी। वीरू नागपुर के इस मैदान पर जब-जब उतरे उन्होंने ज्यादातर अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी की और विरोधी टीम को बैकफुट पर ढकेलने का काम किया। साथी ओपनर चले या न चले लेकिन वीरू ने इस मैदान पर कई बार टीम इंडिया की नैया पारी लगाई। विराट कोहली एक युवा टीम की अगुआइ कर रहे हैं, ऐेसे में अगर वीरू जैसा एक खिलाड़ी पारी की शुरुआत करता तो शायद नागपुर की डरावनी यादें भारतीय टीम को इतना न सतातीं। वैसे तो सचिन तेंदुलकर (292 रन) ने भी इस मैदान पर चार मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा था लेकिन वीरू की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की कमी सबसे ज्यादा खलने वाली है।

- नागपुर में सहवाग के आंकड़ेः

मैच- 4

औसत- 59.50

स्ट्राइक रेट- 87.29

रन- 357

शतक- 1

अर्धशतक- 3

पारियां- 66, 92, 109, 16, 74, 0

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी