विराट ने कप्तान के तौर पर डे-नाइट टेस्ट में खेली सबसे बड़ी पारी, बना डाले कई सारे रिकॉर्ड्स

Ind vs Ban डे-नाइट टेस्ट मैच में कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने सबसे बड़ी पारी खेली।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 04:53 PM (IST) Updated:Sun, 24 Nov 2019 12:19 AM (IST)
विराट ने कप्तान के तौर पर डे-नाइट टेस्ट में खेली सबसे बड़ी पारी, बना डाले कई सारे रिकॉर्ड्स
विराट ने कप्तान के तौर पर डे-नाइट टेस्ट में खेली सबसे बड़ी पारी, बना डाले कई सारे रिकॉर्ड्स

 नई दिल्ली, जेेएनएन। India vs Bangladesh pink ball test match: भारत के पहले एतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच (India first day night test match) की पहली पारी को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बेहद यादगार बना दिया। विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के पहले ही डे-नाइट टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेल डाली। विराट ने इस मैच में 136 रन की शानदार पारी खेली। ये उनके टेस्ट करियर का 27वां मैच भी रहा। अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक पूरा करते ही विराट कोहली ने कुछ शानदार रिकॉर्ड्स भी बना डाले। 

विराट ने कर ली सचिन तेंदुलकर की बराबरी

भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में अपना 27वां शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। विराट ने अपने टेस्ट करियर की 141वीं पारी में अपना 27वां टेस्ट शतक लगाया जबकि सचिन ने भी इतनी ही पारी में अपना 27वां टेस्ट शतक लगाया था। टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 27 शतक लगाने के मामले में पहले स्थान डॉन ब्रेडमैन हैं। ब्रेडमैन ने अपने करियर की 70वीं पारी में ये कमाल किया था। 

Fastest to 27 Test Centuries

-Don Bradman - 70 innings

-Virat Kohli - 141 innings

-Sachin Tendulkar - 141 innings

डे-नाइट टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पांचवें कप्तान बने विराट कोहली

भारत की तरफ से डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले विराट कोहली बेशक पहले कप्तान बन गए, लेकिन विश्व क्रिकेट में वो ये कमाल करने वाले पांचवें कप्तान बने। विराट कोहली से पहले कप्तान के तौर पर डे-नाइ ट टेस्ट में चार अन्य खिलाड़ी शतक लगा चुके हैं। ये कमाल सबसे पहले फॉफ डु प्लेसिस ने किया था। 

Captains To Score Century In Day/Night Test Match

-Faf du Duplessis (2016)

-Steve Smith (2016)

-Joe Root (2017)

-Kane Williamson (2018)

-Virat Kohli (2019)

डे-नाइट टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले कप्तान बने विराट

डे-नाइट टेस्ट मैच में कप्तान के तौर पर विराट कोहली सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में जो रूट की बराबरी पर आ गए। जो रूट ने साल 2017 में कप्तान के तौर पर डे-नाइट टेस्ट मैच में 136 रन की पारी खेली थी जो अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था। डे-नाइट टेस्ट में अब विराट कोहली जो रूट के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले कप्तान बन गए हैं। 

Highest score by a Captain In Day/Night Test

-Virat Kohli - 136 (2019)

-Joe Root - 136 (2017)

-Steve Smith - 130 (2016)

chat bot
आपका साथी