U19 WC final में विराट कोहली ने भी किया था खराब प्रदर्शन, सिर्फ उन्मुक्त चंद ने ही लगाया था शतक

U19WC final में विराट कोहली की तरह से प्रियम गर्ग भी बड़ा स्कोर बना पाने में कामयाब नहीं रहे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 05:56 PM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 09:57 PM (IST)
U19 WC final में विराट कोहली ने भी किया था खराब प्रदर्शन, सिर्फ उन्मुक्त चंद ने ही लगाया था शतक
U19 WC final में विराट कोहली ने भी किया था खराब प्रदर्शन, सिर्फ उन्मुक्त चंद ने ही लगाया था शतक

नई दिल्ली, जेएनएन। अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने काफी निराश किया और जिस वक्त टीम को उनकी जरूरत थी वो आउट होकर पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल मैच में ज्यादा अच्छे स्कोर तक नहीं पहुंच पाई और भारतीय बल्लेबाज बिखरे-बिखरे से नजर आए।

यशस्वी जयसवाल ने 88 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का वैसा साथ नहीं मिला जिस तरह की भारतीय बल्लेबाजी थी और ये युवा टीम 177 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया ने अब तक सात बार अंडर 19 विश्व कप का फाइनल मैच खेला है जिसमें ज्यादातर बार भारतीय कप्तानों ने अपनी बल्लेबाजी से निराश ही किया है। 

अंडर 19 विश्व कप फाइनल में उन्मुक्त ने लगाया था शतक

भारत की तरफ से अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में भारतीय कप्तान के तौर पर सिर्फ उन्मुक्त चंद ने ही शतक लगाया था। उन्होंने साल 2012 में फाइनल मैच में नाबाद 111 रन की पारी खेली थी। उन्मुक्त की कप्तानी में भारत ने इस साल खिताब जीता था। इसके अलावा फाइनल में कोई भी भारतीय कप्तान बड़ी पारी नहीं खेल पाया है। भारतीय टीम ने सात बार अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई और इसमें से छह बार टीम के कप्तान बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं रहे। विराट कोहली भी साल 2008 में फाइनल मैच में सिर्फ 19 रन ही बना पाए थे हालांकि टीम ने खिताब जीता था। वहीं 2020 की बात करें तो इस बार भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग भी सिर्फ 7 रन बनाने में ही कामयाब रहे। 

U19WC Final में भारतीय कप्तनों के रन

-मो. कैफ - 18 रन (2000)

-रविकांत शुक्ला- 1 रन (2006)

-विराट कोहली- 19 रन (2008)

-उन्मुक्त चंद - 111* रन (2012)

-ईशान किशन - 4 रन (2016)

-पृथ्वी शॉ - 29 रन (2018)

-प्रियम गर्ग - 7 रन (2020)*

chat bot
आपका साथी