T20WC 2021: आरोन फिंच वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में शून्य पर आउट होकर बना दिया T20I का सबसे शर्मनाक रिकार्ड

Most Ducks in T20Is as Captain फिंच साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य पर आउट हो गए। अपनी इस पारी में जीरो पर आउट होने के बाद वो T20I में शून्य पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:04 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:28 PM (IST)
T20WC 2021: आरोन फिंच वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में शून्य पर आउट होकर बना दिया T20I का सबसे शर्मनाक रिकार्ड
आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान आरोन फिंच (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने पहले ही लीग मुकाबले में आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच की बतौर बल्लेबाज काफी शुरुआत रही। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने उतरे और जीरो रन पर अपना विकेट गंवा दिया। वो नार्त्जे की गेंद पर कगीसो रबादा के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। शून्य पर आउट होने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान उन्होंने एक बेहद शर्मनाक रिकार्ड अपने नाम कर लिया। 

आरोन फिंच के नाम हुआ सबसे शर्मनाक रिकार्ड

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले ही लीग मैच में आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य पर आउट हो गए। अपनी इस पारी में जीरो पर आउट होने के बाद वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शून्य पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये छठा मौका था जब उन्होंने शून्य पर अपना विकेट गंवाया। उन्होंने डब्ल्यू पोर्टरफील्ड और मशरफे मोर्तजा का रिकार्ड तोड़ दिया जो अब तक 5 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। 

T20I में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले कप्तान-

6 - आरोन फिंच

5 - डब्ल्यू पोर्टरफील्ड

5 - मशरफे मोर्तजा

टेस्ट, वनडे व टी20 में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले कप्तान

टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज स्टीफन फ्लेमिंग थे। वो अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 13 बार शून्य पर आउट हुए थे। वहीं वनडे क्रिकेट में स्टीफन फ्लेमिंग और अर्जुन रणतुंगा सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में बराबरी पर रहे थे। ये दोनों 14-14 बार वनडे में शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे। अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये रिकार्ड आरोन फिंच के नाम पर दर्ज हो गया है जो सबसे ज्यादा बार यानी छह बार शून्य पर आउट हुए हैं। 

chat bot
आपका साथी