अब भी इस खिलाड़ी को कुछ लोग मानते हैं हीरो

तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत भले ही आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के बाद विश्व क्रिकेट के लिए विलेन बन गए हों, लेकिन कोच्चि और केरल

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Wed, 08 Oct 2014 12:28 PM (IST) Updated:Wed, 08 Oct 2014 12:35 PM (IST)
अब भी इस खिलाड़ी को कुछ लोग मानते हैं हीरो

नई दिल्ली। तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत भले ही आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के बाद विश्व क्रिकेट के लिए विलेन बन गए हों, लेकिन कोच्चि और केरल में एक वर्ग ऐसा भी है जो अब भी उनको हीरो मानता है।

कोच्चि शहर के अंदर अभी भी कई जगह आपको श्रीसंत के बड़े बड़े कटआउट लगे हुए मिल जाएंगे। यही नहीं जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के अंदर भी कई जगह श्रीसंत के फोटो लगे हैं। यहां के क्रिकेट प्रशंसक कृष्णन ने कहा कि श्रीसंत ने कई मैचों में भारत को जीत दिलाई है। मैं उनकी गेंदबाजी का दीवाना हूं। श्रीसंत आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग में फंसे थे। भले ही उस कांड के बाद श्रीसंत ने भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी का दावा ठोंका हो लेकिन फिलहाल उनका वो सपना पूरा होता नजर नहीं आ रहा।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी