Move to Jagran APP

RR vs RCB Eliminator: Virat Kohli बने 8 हजारी, IPL में छुई नई ऊंचाई; इस रिकॉर्ड के आस-पास नहीं कोई भी क्रिकेटर

आरसीबी की टीम के स्टार बैटर विराट कोहली ने एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्ले से 29 रन बनाते ही एक बड़ा मुकाम हासिल किया। इस मैच में किंग कोहली (Virat Kohli IPL 8000 Runs) ने 29 रन बनाते ही आईपीएल इतिहास में 8000 रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले विराट कोहली आईपीएल में पहले क्रिकेटर बने।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Published: Wed, 22 May 2024 08:10 PM (IST)Updated: Wed, 22 May 2024 08:10 PM (IST)
Virat Kohli बने IPL में 8000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आरसीबी की टीम के स्टार बैटर विराट कोहली ने एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्ले से 29 रन बनाते ही एक बड़ा मुकाम हासिल किया। सीएसके को हराकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी। इसके बाद आज आरसीबी का मुकाबला एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है।

इस मैच में किंग कोहली (Virat Kohli IPL 8000 Runs) ने 29 रन बनाते ही आईपीएल इतिहास में 8000 रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले कोहली आईपीएल के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

Virat Kohli बने IPL में 8000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर

दरअसल,किंग कोहली ने अभी तक आईपीएल में कुल 7971 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 251 मैचों की पारियां खेली है। इस दौरान उनका हाइएस्ट स्कोर 113 रन का है। कोहली ने राजसथान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में आईपीएल में 8000 रन पूरे कर लिए हैं। उनके करीब कोई भी बैटर नहीं हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 6769 रन बनाए हैं। इसका मतलब सिर्फ किंग कोहली ही है जो अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका बल्ला आईपीएल में खूब चलता है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल के बाद क्या करेंगे ट्रेविस हेड, SRH बल्लेबाज ने किया प्लान का खुलासा; कहा- जब तक दो टेस्ट...

युजवेंद्र चहल ने पहली बार IPL में विराट कोहली का किया शिकार

आरसीबी टीम के स्टार बैटर विराट कोहली से एलिमिनेटर मैच में हर किसी को उम्मीद थी कि वह बल्ले से कुछ कमाल करेंगे, लेकिन किंग कोहली अपनी तूफानी बैटिंग को जारी नहीं कर सके और युजवेंद्र चहल का वह शिकार बने। ऐसा पहली बार हुआ युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में विराट कोहली का शिकार किया। एलिमिनेटर मैच में कोहली ने 33 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में फिर फैला फिक्सिंग का साया, भारत के दो नागरिक भी शामिल; एक व्‍यक्ति गिरफ्तार


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.