धवन श्रीलंका के खिलाफ T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त किया

Ind vs SL श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपनी पारी के दम पर धवन अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:58 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:06 PM (IST)
धवन श्रीलंका के खिलाफ T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त किया
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (एपी फोटो)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए शिखर धवन ने मेजबान टीम के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। धवन ने टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया और अब वो भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। शिखर धवन ने दूसरे मैच में 42 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए। 

कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा शिखर धवन ने

शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 40 रन की पारी खेली और अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शिखर धवन अब श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। धवन ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक खेले 11 मैचों की 10 पारियों में 41.66 की औसत से 375 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने इस टीम के खिलाफ अब तक 7 मैचों की 6 पारियों में 84.75 की औसत से कुल 339 रन बनाए हैं। विराट का श्रीलंका के खिलाफ बेस्ट स्कोर 82 है जबकि धवन का इस टीम के खिलाफ टी20 में बेस्ट स्कोर 90 रन है। 

श्रीलंका के खिलाफ T20I में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

375 रन - शिखर धवन

339 रन - विराट कोहली

295 रन - केएल राहुल

289 रन - रोहित शर्मा

265 रन - सुरेश रैना

विराट को यहां भी धवन ने पीछे छोड़ा

शिखर धवन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 8वीं बार फोर्टीज पर आउट हुए और उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 बार फोर्टीज पर आउट हुए थे। अब धवन कोहली से इस मामले में आगे निकल गए हैं। 

T20I में भारत की तरफ से फोर्टीज पर सबसे ज्यादा आउट होने वाले बल्लेबाज-

8 - शिखर धवन

7 - विराट कोहली

5 - MS Dhoni

5 - सुरेश रैना

chat bot
आपका साथी