72 साल 192 दिन की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था इस क्रिकेटर ने, खेला था सिर्फ एक मैच

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले इस क्रिकेटर ने अपने करियर में सिर्फ एक ही मैच खेला था।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 05:27 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 09:26 PM (IST)
72 साल 192 दिन की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था इस क्रिकेटर ने, खेला था सिर्फ एक मैच
72 साल 192 दिन की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था इस क्रिकेटर ने, खेला था सिर्फ एक मैच

नई दिल्ली, जेएनएन। वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे कई खिलाड़ी हुए है जिन्होंने काफी ज्यादा उम्र में क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है। यही नहीं कई क्रिकेटर्स ऐसे भी हुई जिन्होंने काफी उम्र तक क्रिकेट खेला और फिर रिटायर हुए, लेकिन दुनिया में एक क्रिकेटर ऐसा भी हुआ जिन्होंने 72 साल 192 दिन की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। ये क्रिकेटर भारत से ताल्लुक रखते थे और उन्होंने बॉम्बे गवर्नर्स इलेवन की तरफ से साल 1950 में कॉमनवेल्थ इलेवन के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। 

इतनी बड़ी उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी का नाम राजा महाराजा सिंह था। इनका जन्म 17 मई 1878 को कपूरथला (पंजाब) में हुआ था। ये दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर थे जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। वैसे ये रिकॉर्ड कभी टूट पाएगा ऐसा लगता तो नहीं है। जिस वक्त उन्होंने डेब्यू किया था वो बॉम्बे इलेवन टीम के कप्तान थे। तो वहीं दूसरी तरफ कॉमनवेल्थ इलेवन टीम के कप्तान फ्रेंक वॉरेल्स थे और दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बॉम्बे में ही खेला गया था।

इस मैच में राजा महाराजा सिंह ने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी और 4 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने ना तो गेंदबाजी की और ना ही फील्डिंग ही की। मैच की दूसरी पारी में बीमारी की वजह से अनुपस्थित करार दिए गए। यही नहीं कमाल की बात ये रही कि इस मैच के बाद वो दूसरा मैच कभी नहीं खेल पाए। इस मैच की पहली पारी में उनका विकेट जिम लेकर ने लिया था। उस वक्त राजा महाराजा सिंह जिम लेकर से 44 साल बड़े थे यानी लेकर की उम्र उस वक्त 28 वर्ष थी। ये भी माना जाता है कि क्रिकेट के इतिहास में ये पहला ऐसा वाकया था जब किसी गेंदबाज ने अपने से 44 साल से बड़े खिलाड़ी को गेंदबाजी की हो। वैसे ये भी एक रिकॉर्ड ही माना जाता है। 

chat bot
आपका साथी