आज होगा महामुकाबला, जानिए भारत-पाक मुकाबले से जुड़ी कुछ खास बातें

आज टी20 विश्व कप का सबसे चर्चित मुकाबला खेला जाएगा। प्रतिष्ठित इडेन गार्डन मैदान पर आमने-सामने होंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें। भारत एक मैच हारने के दवाब में भी है और टूर्नामेंट में मुश्किल स्थिति में भी जबकि पाकिस्तान विजयी आगाज करने के बाद इस समय इतना दबाव में

By ShivamEdited By: Publish:Fri, 18 Mar 2016 11:56 PM (IST) Updated:Sat, 19 Mar 2016 10:54 AM (IST)
आज होगा महामुकाबला, जानिए भारत-पाक मुकाबले से जुड़ी कुछ खास बातें

कोलकाता। आज टी20 विश्व कप का सबसे चर्चित मुकाबला खेला जाएगा। प्रतिष्ठित इडेन गार्डन मैदान पर आमने-सामने होंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें। भारत एक मैच हारने के दवाब में भी है और टूर्नामेंट में मुश्किल स्थिति में भी जबकि पाकिस्तान विजयी आगाज करने के बाद इस समय इतना दबाव में नहीं होगा। आइए इस महामुकाबले से पहले जानते हैं कुछ खास आंकड़े और बातें।

टीम इंडिया ने 2007 में फाइनल में पाकिस्तान को हराकर पहला टी-20 विश्व कप जीता

पाकिस्तान के खिलाफ सभी टी-20 मैच भारत ने धौनी की कप्तानी में खेले हैं

अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान महज एक बार ही टीम इंडिया से भिड़ा है

भारत में दोनों टीमों के बीच दो टी-20 मैच खेले गए हैं। जिनमें से एक पाकिस्तान ने और एक भारत ने जीता है

बेंगलुरु में पाकिस्तान ने पांच विकेट से मैच जीता, जबकि अहमदाबाद में टीम इंडिया ने मैच जीता

अहमदाबाद में टीम इंडिया द्वारा बनाया गया 192 रन का स्कोर किसी टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है

दोनों टीमों के बीच सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम पर है। एशिया कप में पाकिस्तान की पूरी टीम 84 रनों पर सिमट गई थी

दोनों टीमों के बीच ईडन गार्डेंस में चार वनडे खेले हैं और भारत ने चारों मैच गंवाए हैं

वनडे विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ छह मैच खेले हैं और सारे ही जीते हैं

टीम इंडिया ने 2016 में 12 टी-20 मैच खेले और 10 मैच में जीत हासिल की

पाकिस्तान ने इस साल 8 मैच खेले, जिसमें उसे चार में ही जीत मिली।

दोनों टीमों के बीच आखिरी बार मुकाबला एशिया कप में हुआ। उस मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया।

ईडन पर टीम इंडिया ने दो टी-20 खेले हैं, जिसमें एक में उसे हार मिली और एक रद हो गया

- टी-20 विश्व कप में पाक पर भारत की जीत

तारीख, स्थान, जीत का अंतर

14 सितंबर, 2007, डरबन, बॉल आउट से मिली जीत

24 सितंबर, 2007, जोहानिसबर्ग, 5 रन

30 सितंबर, 2012, कोलंबो, 8 विकेट

21 मार्च, 2014, ढाका, 7 विकेट

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी