Australia vs Pakistan ICC world cup 2019: डेविड वार्नर को नहीं रोक पाया पाकिस्तान, ठोक डाला शतक

ICC world cup 2019 वार्नर का बेहतरीन फॉर्म जारी है और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ इस विश्व कप में अपना पहला शतक जड़ा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 12 Jun 2019 05:30 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jun 2019 12:14 AM (IST)
Australia vs Pakistan ICC world cup 2019: डेविड वार्नर को नहीं रोक पाया पाकिस्तान, ठोक डाला शतक
Australia vs Pakistan ICC world cup 2019: डेविड वार्नर को नहीं रोक पाया पाकिस्तान, ठोक डाला शतक

 नई दिल्ली, जेएनएन। ICC world cup 2019 Pakistan vs Australia ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर का पाकिस्तान के खिलाफ अपने स्वभाव के विपरीत तूफानी नहीं बल्कि संयमित अंदाज दिखा। वार्नर ने बेहद संयमभरी पारी खेलते हुए पाकिस्तान की टीम के खिलाफ इस विश्व कप का अपना पहला शतक ठोक दिया। वार्नर विश्व कप में कमाल की फॉर्म में हैं और उनका ये अंदाज पाकिस्तान के खिलाफ भी जारी रहा। ये वार्नर का विश्व कप में दूसरा शतक है साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में ये उनका तीसरा शतक है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक वर्ष दूर रहने के बाद वार्नर ने कमाल की वापसी की है। 

वार्नर को नहीं रोक पाया पाकिस्तान 

वार्नर आम तौर पर आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन वो पाकिस्तान के खिलाफ काफी संभलकर बल्लेबाजी करते नजर आए। उन्होंने फिंच के साथ पहले विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी कर डाली और टीम को बेहद मजबूत शुरुआत दी। फिंच 82 रन पर आउट हो गए, लेकिन वार्नर एक छोर से जमे रहे और अपना शतक 102 गेंदों पर पूरा कर डाला। ये वार्नर के वनडे करियर का 15वां शतक रहा। इस विश्व कप के पहले मैच में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 89 रन की पारी खेली। इसके बाद दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ वो सिर्फ तीन रन ही बना पाए, लेकिन भारत के खिलाफ तीसरे मैच में उन्होंने 56 रन की पारी खेली। वनडे विश्व कप में ये उनका दूसरा शतक है। शाहिन अफरीदी की गेंद पर चौका लगाकर वार्नर ने अपना शतक पूरा किया। इस मैच में वार्नर ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 107 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके व एक छक्का लगाया। 

विश्व कप में वार्नर व फिंच ने पाकिस्तान के खिलाफ किया ये कमाल

वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ वार्नर और फिंच ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ ओपनर के तौर पर फिंच और वार्नर ने तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी कर डाली।  

100+ opening partnerships vs Pak in WCs:

-132 G Greenidge - D Haynes, Oval, 1979

-115 G Fowler - C Tavare, Manchester, 1983

-175* D Haynes - B Lara, MCG, 1992

-147 R Smith - M Atherton, Karachi, 1996

-146 D Warner - A Finch, Taunton, 2019 *

वार्नर ने जो रूट को पीछे छोड़ा

डेविड वार्नर ने 108वें पारी में अपने वनडे करियर का 15वां शतक लगाया। उन्होंने जो रूट को पीछे छोड़ा जिन्होंने अपनी 126वीं पारी में ये कमाल किया था। वनडे क्रिकेट में अपना 15वां शतक सबसे कम पारी में हाशिम अमला ने लगाया है। अमला ने ये कमाल सिर्फ 86वें पारी में किया था। 

Fewest innings to 15 ODI 100s:
86 H Amla
106 V Kohli
108 S Dhawan/ D WARNER
126 J Root
143 Saeed Anwar

पाकिस्तान के खिलाफ वार्नर का लगातार तीसरा वनडे शतक

वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ वार्नर का ये लगातार तीसरा शतक रहा। इस शतक से पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले दो मैचों में 130 और 179 रन की पारी खेली थी। 
 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी