7वें महीने की 7 तारीख को है 7 नंबर की जर्सी वाले धौनी का बर्थडे, जानें- माही के 7 से जुड़े 7+ फैक्ट्स

Happy Birthday Mahendra Singh Dhoni आईए जानते हैं कि आखिर धौनी के जीवन में किस तरह 7 नंबर महत्वपूर्ण है...

By Rajat SinghEdited By: Publish:Sat, 06 Jul 2019 05:39 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jul 2019 10:08 AM (IST)
7वें महीने की 7 तारीख को है 7 नंबर की जर्सी वाले धौनी का बर्थडे, जानें- माही के 7 से जुड़े 7+ फैक्ट्स
7वें महीने की 7 तारीख को है 7 नंबर की जर्सी वाले धौनी का बर्थडे, जानें- माही के 7 से जुड़े 7+ फैक्ट्स

नई दिल्ली, जेएनएन। आज साल का 7वां महीना और 7वां दिन है और आज ही 7 नंबर की जर्सी के साथ खेलने वाले भारतीय टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धौनी का जन्मदिन है। दुनिया के सबसे सफल कप्तान और विकेटकीपर रहे धौनी के जीवन में 7 अंक का प्रमुख स्थान है। कहा जाता है कि धौनी के लिए 7 नंबर बहुत लकी है और उनके जीवन में किसी ना किसी तरह से 7 जु़ड़ा रहता है। आज उनका जन्मदिन है और ऐसे में जानते हैं कि आखिर धौनी के जीवन में किस तरह 7 नंबर महत्वपूर्ण है...

7 तारीख को जन्म- महेंद्र सिंह धौनी का 7 तारीख का जन्म हुआ है यानी उनका बर्थडे 7 है।

7वें महीने में बर्थडे- महेंद्र सिंह धौनी का जन्म 7वें महीने की 7 तारीख को हुआ।

7वें महीने में शादी- धौनी की साक्षी धौनी के साथ 7वें महीने में शादी हुई थी और शादी की तारीख थी 4-7-2010।

2007 में बने कप्तान- महेंद्र सिंह धौनी को टीम का कप्तान चुना गया था।

2007 में जीता वर्ल्ड कप- 2007 में ही उन्होंने भारत को विश्व कप दिलवाया था।

007 है कार का नंबर- धौनी की कार का नंबर भी 007 ही है।

नाम में छुपा 7- धौनी को M S Dhoni के नाम से जाना जाता है और उसमें भी 7 अक्षर हैं।

2011 में 7 का संयोग- 2011 के वर्ल्डकप में टीम इंडिया ने कुल 7 मैच जीते थे और वर्ल्डकप पर कब्जा किया था।

ब्रांड का नाम भी 7- धौनी का परफ्यूम ब्रांड भी है, जिसका नाम भी 7 है।

7 हजार रन में भी लकी नंबर- पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए धोनी ने वन-डे क्रिकेट में सात हजार रन पूरे किए थे। संयोग देखिए वह ऐसा करने वाले टीम इंडिया के सातवे ही खिलाड़ी थे। 

chat bot
आपका साथी